'बाहुबली2' और 'जॉली एलएलबी2' को छोड़ सारे Sequels रहे फ्लॉप, अब इन 10 पर नज़र
इस साल अभी तक बॉलीवुड में चार सीक्वल्स रिलीज़ हो चुके हैं, जिनमें से सिर्फ़ जॉली एलएलबी 2 को कामयाबी मिली। बाक़ी, तीन कमांडो 2, सरकार 3 और गेस्ट इन लंदन नहीं चले।
डायरेक्टर अनंत महादेवन 2006 की फ़िल्म 'अक्सर' का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। 'अक्सर 2' में ज़रीन ख़ान और गौतम रोडे लीड रोल्स में दिखेंगे। हाल ही में फ़िल्म को फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया।
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर की हीरोइन और बहन अंशुला हैं पक्की सहेली, देखें फोटो
In between shots #AKSAR2 @zareenkhan @narenbajaj @anton_mads
'भूमि' के बाद संजय दत्त तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' के तीसरे पार्ट में दिखने वाले हैं। 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में संजय दत्त गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। संजय ने इस फ़िल्म में अपने लुक को शेयर किया था।
यह भी पढ़ें: चक दे इंडिया के 10 साल, राज और हैरी नहीं चाहिए कबीर ख़ान
हिट कॉमेडी फ़्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की चौथी किस्त भी आने के लिए तैयार है। ख़ास बात ये है कि 'हाउसफुल 4' को साजिद ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहली और दूसरी फ़्रेंचाइजी डायरेक्ट की थी। चौथे पार्ट में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जगह पक्की है। रितेश ने इसका खुलासा ट्विटर के ज़रिए किया था।
यह भी पढ़ें: हर फ़िल्म में इसलिए बदल जाती है अक्षय कुमार की हीरोइन...
करण जौहर की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' का दूसरा पार्ट भी पाइपलाइन में है। फ़िल्म में इस बार टाइगर श्रॉफ़ लीड रोल में होंगे। फ़ीमेल लीड में अभी कोई नाम तय नहीं है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय के टाइगर के ऑपोज़िट कास्ट होने की ख़बरें आयी थीं।
यह भी पढ़ें: चल पड़ी है इन स्टार किड्स की गाड़ी, कोई माहिर तो कोई कच्चा खिलाड़ी
मोहित सूरी आशिक़ी फ़्रेंचाइजी की थर्ड इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं। 'आशिक़ी 3' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी दिखायी देगी। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों की एक साथ ये तीसरी फ़िल्म होगी।
यह भी पढ़ें: गुमनामी में जी रहे हैं इन हिट हीरोइनों के पहले हीरो, कुछ के नाम भी याद नहीं
2017 में आने वाले सीक्वल्स:'फुकरे रिटर्न्स' ऐसी ही फ़िल्म है, जो 2013 की कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म 'फुकरे' का दूसरा पार्ट है। फ़िल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और रिचा चड्ढा लीड रोल्स में हैं। मृगदीप सिंह लाबा निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी एक बार इन तीनों फुकरों और भोली पंजाबन के बीच मज़ेदार खींचतान पर आधारित है।यह भी पढ़ें: फुकरे रिटर्न्स का टीज़र रिलीज़, चूचा और भोली पंजाबन आ रहे हैं हंसानेदिवाली पर रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज़ का चौथा इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं। इस फ़्रेंचाइजी में मुख्य किरदार हर बार वही रहते हैं, बस कहानी और बैकग्राउंड बदल जाती है। 'गोलमाल अगेन' में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदारों में दिखेंगे।यह भी पढ़ें: जब हैरी मेट सेजल के बाद प्रीतम गए डेढ़ साल के ब्रेक पर, जानें क्यों2012 की फ़िल्म 'एक था टाइगर' का दूसरा पार्ट 'टाइगर ज़िंदा है' इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो रहा है। फ़िल्म में सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की जोड़ी फिर नज़र आएगी और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहले भाग की ख़त्म हुई थी। अली अब्बाल ज़फ़र इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: आसमान छूती उम्मीदों को इन 10 फ़िल्मों ने चटायी धूल, रहीं बिग फ्लॉप्स रिलीज़ हो चुके सीक्वल्स:इस साल अभी तक बॉलीवुड में चार सीक्वल्स रिलीज़ हो चुके हैं, जिनमें से सिर्फ़ 'जॉली एलएलबी 2' को कामयाबी मिली। बाक़ी, तीन 'कमांडो 2', 'सरकार 3' और 'गेस्ट इन लंदन' नहीं चले। तेलुगु फ़िल्म 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' अभी तक का सबसे कामयाब सीक्वल है, जिसके हिंदी वर्ज़न ने ही 500 करोड़ से ज़्यादा कारोबार किया।यह भी पढ़ें: बायोपिक फ़िल्मों ने बदल दी इन सितारों की शक्ल, देखेंगे तो दंग रह जाएंगे