Move to Jagran APP

संजय दत्‍त ने सलमान से दोस्‍ती में आई दरार के मुद्दे पर तोड़ी चुप्‍पी

संजय दत्‍त ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई, जब मैंने सुना की चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2016 11:28 AM (IST)
Hero Image

मुंबई(आईएएनएस)। शुक्रवार को संजय दत्त का बर्थडे था। मान्यता दत्त ने इस मौके पर एक शानदार पार्टी दी थी। उम्मीद थी कि इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद संजय और सलमान की दोस्ती में आई दरार का मुद्दा और गरमा गया। मजबूरन संजय दत्त को भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी।

संजय दत्त ने बताया कि सलमान से उनकी दोस्ती टूटने को लेकर, जो भी खबरें मीडिया में आ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही संजय ने मीडिया से अपील की कि इस बात को मुद्दा ना बनाया जाए। संजू बाबा ने कहा, 'सलमान मेरा छोटा भाई है। वह मेरा भाई था, है और हमेशा रहेगा। भगवान उन्हें हर क्षेत्र में तरक्की दिलाए और उनके सारे कानूनी केस खत्म हो जाएं, मेरी यही कामना है। लेकिन मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस बात का मुद्दा ना बनाया जाए।'

संजय दत्त को पत्नी मान्यता ने दिया ये खूबसूरत बर्थडे गिफ्ट

उन्होंने आगे कहा, 'हम लोग बेहद व्यस्त रहते हैं, इसलिए रोज-रोज नहीं मिल पाते हैं। हम लोग मैड्रिड में मिले थे, लेकिन आप लोगों ने इस बारे में नहीं लिखा, क्योंकि आप लोग सिर्फ लड़ाई और झगड़े के बारे में ही शायद लिखना पसंद करते हैं। क्या कोई अपने भाई से लड़ाई करता है? मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और यही सच्चाई है।'

बॉलीवुड ये चाइलड एक्टर बड़े पर्दे पर आमिर, सलमान के साथ कर चुके हैं काम

संजय दत्त ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई, जब मैंने सुना की चिंकारा शिकार मामले में सलमान को राजस्थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। क्या फैसले के बाद संजय ने सलमान को को फोन किया? इस पर संजय दत्त ने कहा, 'बिल्कुल मैंने उनसे बात की थी। मैं हमेशा उनके साथ फोन पर बात करता रहता हूं। अगर कोर्ट से किसी को राहत मिलती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि जो मैंने झेला वो किसी और को ना झेलना पड़ा।'