Move to Jagran APP

फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म मोहल्ला अस्सी को लेकर केंद्र सरकार तथा सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर कोर्ट ने 30 जून को जवाब भी मांगा है। फिल्म 28 जून को रिलीज होनी है। फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक 'काशी

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2015 08:29 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को लेकर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर कोर्ट ने 30 जून को जवाब भी मांगा है। फिल्म 28 जून को रिलीज होनी है। फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी' विशेष रूप से उसके अध्याय 'पांडेय कौन कुमति तोहेन लागी' पर आधारित है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कुछ आपत्तियों को लेकर आज केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में फिल्म सेंसर बोर्ड को भी नोटिस जारी कर 30 जून को जवाब देने को कहा गया है।

अपने सौतेले बेटे के साथ कहां घूम रही हैं करीना कपूर?

अभी इस फिल्म का जगह-जगह पर सिर्फ प्रीव्यू चल रहा है। जिसमें कुछ आपत्तिजनक बातों को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

इससे पहले भी वाराणसी में लोग इसके विरोध में खड़े हुए। बीते रविवार को फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के लीक ट्रेलर में गाली-गलौज को लेकर एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस साक्षी तंवर सहित डायरेक्टर के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। यह एफआईआर सर्वजन जागृति सभा की ओर से दर्ज कराई है।

तो ये पॉप स्टार बन गई हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वेजीटेरियन

एफआईआर में सनी देओल, रविकिशन, साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ला के अलावा डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के भी नाम हैं। बुद्धिजीवी समाज हो या संत समाज सभी जगह इस फिल्म को लेकर अब रोष है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी के अस्सी मोहल्ले और उसके आस पास हुई है।

उपन्यास के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं जबकि और दूसरे चरित्र में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं।

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली से फिर हो सकती है पूछताछ