अक्षय-रजनी की '2.0' के ग्रैंड म्यूज़िक लांच से पहले देख लीजिए ये तस्वीरें, मुंह से OMG ही निकलेगा
माना जा रहा है कि म्यूज़िक लांच की इवेंट पर ही करोड़ों रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं। फ़िल्म में संगीत एआर रहमान का है, जो लाइव म्यूज़िक देंगे। 2.0 अगले साल रिलीज़ हो रही है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 27 Oct 2017 11:38 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 का आज एक बड़े लाइव कंसर्ट के ज़रिए ऑडियो रिलीज़ किया जा रहा है। इसी सिलसिले में 26 अक्टूबर को दुबई में एक प्रेस कांफ़्रेंस आयोजित की गयी। ये फ़िल्म कितने बड़े कैनवास पर प्रमोट की जा रही है, इसका अंदाज़ा आपको प्रेस कांफ़्रेंस की तस्वीरों को देखकर हो जाएगा।
दुनियाभर में मशहूर बुर्ज ख़लीफ़ा के नज़दीक आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के लिए अक्षय कुमार, रजनीकांत, एमी जैक्सन और डायरेक्टर शंकर एक हेलीकॉप्टर के ज़रिए पहुंचे। रजनीकांत और एमी एक साथ हेलीकॉप्टर में सवार हुए थे, जबकि अक्षय, एआर रहमान और शंकर अलग हेलीकॉप्टर से वेन्यू तक उड़े।
2.0 का संदेश फैलाने के लिए स्काई डाइवर्स ने लगभग 10 हज़ार फुट की ऊंचाई से बैनर लेकर छलांग लगायी। म्यूज़िक कंसर्ट से पहले एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें रजनीकांत और एमी जैक्सन दिलचस्प अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि म्यूज़िक लांच की इवेंट पर ही करोड़ों रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं। फ़िल्म में संगीत एआर रहमान का है, जो लाइव म्यूज़िक देंगे। 2.0 अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में हैं, जबकि रजनीकांक रोबो के रूप में दिखेंगे। अक्षय का किरदार साई फाई विलेन का है। उन्हें क्रो-मैन जैसा गेटअप दिया गया है। बताया जा रहा है कि 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फ़िल्म है, जिसे बनाने में 400 करोड़ ख़र्च किया गया है। फ़िल्म दुनियाभर में 7000 स्क्रींस पर रिलीज़ होगी।