Move to Jagran APP

Copy Cat? हॉलीवुड की इस फिल्म से मिलती जुलती होगी अमिताभ-आमिर की 'ठगी'

आपको बता दें कि फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ' को पहले एक उपन्यास से प्रेरित होने की ख़बर आ चुकी है। तब बताया जा रहा था कि ये फिल्म फिलिप मेडॉस टेलर के इंग्लिश नॉवेल ' कन्फेशंस ऑफ अ ठग ' पर आधारित है।

By ManojEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2016 01:48 PM (IST)

मुंबई। वैसे तो अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे मंझे हुए स्टार्स अपनी फिल्मों का चुनाव असली कहानियों पर ही करते हैं लेकिन दोनों इस बार जब एक साथ आ रहे हैं तो हॉलीवुड की नक़ल भी करने वाले हैं।

ये तो पहले ही ऐलान कर दिया गया है कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ पहली बार यशराज के लिए काम करेंगे फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ' में। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड की एक फिल्म से मिलती जुलती होगी जिसका नाम ' मैचस्टिक मैन ' है। रिडली स्कॉट निर्देशित निकोलस केज स्टारर ये ब्लैक कॉमेडी 2003 ने रिलीज हुई थी। वैसे ख़बरें है कि फिलहाल इस फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और जिसे ही आमिर खान अपनी फिल्म ' दंगल ' के प्रमोशन से रिलैक्स होंगे , आमिर और बच्चन को फाइनल नैरेशन दिया जाएगा। डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य इस फिल्म को भारत और विदेशों में शूट करेंगे और ये फिल्म साल 2018 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।

शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत को है ये शिकायत

आपको बता दें कि फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ' को पहले एक उपन्यास से प्रेरित होने की ख़बर आ चुकी है। तब बताया जा रहा था कि ये फिल्म फिलिप मेडॉस टेलर के इंग्लिश नॉवेल ' कन्फेशंस ऑफ अ ठग ' पर आधारित है।