महात्मा गांधी के बाद ये हैं भारत में सबसे भरोसेमंद शख्सियत
ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2014 (बीटीआर 2014) की इंडिया स्टडी में महात्मा गांधी के बाद भारत में सबसे भरोसेमंद शख्सियत के तौर पर जिस शख्स का नाम सामने आया है, वह कोई समाजसेवी या राजनेता नहीं, बल्कि एक फिल्म सितारा है।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Feb 2014 09:08 AM (IST)
नई दिल्ली। ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2014 (बीटीआर 2014) की इंडिया स्टडी में महात्मा गांधी के बाद भारत में सबसे भरोसेमंद शख्सियत के तौर पर जिस शख्स का नाम सामने आया है, वह कोई समाजसेवी या राजनेता नहीं, बल्कि एक फिल्म सितारा है।
जया बच्चन ने खोले अमिताभ के वो राज, जिनसे दुनिया थीं अंजान बीटीआर 2014 में इस बार गांधी जी के बाद भारत में सबसे भरोसेमंद शख्सियत के तौर पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है। इस सूची में तीसरे पायदान पर शाहरुख खान और चौथे नंबर पर क्रिकेटर से रिटायरमेंट ले चुके सचिन तेंदुलकर हैं। पांचवें नंबर पर ब्रिटिश-क्रोएशियन मॉडल और फैशन डिजाइनर पेट्रा एक्लेस्टॉन ने अपनी जगह बनाकर सभी को हैरान किया है। शाहरुख की फ्लाइट में क्यों हुआ हंगामा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले साल इस सूची में तीसरे पायदान पर रहने वाले सलमान खान को भारत में सबसे भरोसेमंद शख्सियत के तौर पर छठा स्थान मिला है, जबकि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सातवें नंबर पर रहे। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नौवें और धावक पीटी ऊषा दसवें पायदान पर रहीं।