शोभा डे के पीछे पड़े अमिताभ बच्चन, सिंधु के बहाने फिर मारा ताना!
रियो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाडियों की आलोचना करने वाली शोभा डे ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हो रही अपनी फजीहत के बाद आखिरकार अपने सुर बदले हैं।
मुंबई। रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने जापान से मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, और इसके साथ ही रजत पदक अपने नाम पक्का कर लिया है।
इस जीत के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर एक बार फिर से शोभा डे पर तंज कसते हुए सिंधु को इन शब्दो में बधाई दी- "आप खाली हाथ नहीं मेडल लेकर वापस आ रही हैं, और हम आपके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।"बिग बी ने अपने अगले ट्वीट में तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा- "आपने बोलने वालों की 'बोलती बंद' कर दी, कर्म बोलता है और वो कभी-कभी 'कलम' को भी हरा देता है।" रुस्तम से फुर्सत पाकर अक्षय कुमार अब कर रहे हैं इन मैडम को प्रमोटT 2352 - #PVSindhu .. aap "khaali haath" nahein, medal leke wapas aa rahein hain .. aur hum aapke saath 'selfie' nikalne chahate hain !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
रियो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाडियों की आलोचना करने वाली शोभा डे ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हो रही अपनी फजीहत के बाद आखिरकार अपने सुर बदले, और सिंधु को बधाई देते हुए उन्हें 'चांदी की राजकुमारी' कहा और लिखा- "सिंधु ने चांदी बना ली। चांदी के बाद सोना।"T 2352 - #PVSindhu ...aapne 'bolne walon' ki bolti bund kar di .. karm bolta hai aur wo kabhi kabhi 'kalam' ko bhi hara deta hai ! BADHAI !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
सिंधु की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर बधाई दी और लिखा- "बढ़िया प्रदर्शन पीवी सिंधु। आपने भारत कासर ऊंचा किया है। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।"Silver minted by Sindhu. Chandi ke baad Sona!!!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 18, 2016