जानें, क्या है पर्दे के महानायक अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा डर!
'पिंक' में अमिताभ बच्चन एक उम्रदराज वकील के किरदार में हैं, जो मुश्किल में फंसी तीन लड़कियों के लिए अदालत में लड़ाई लड़ता है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2016 04:23 PM (IST)
मुंबई। फिल्मों में भले ही अमिताभ बच्चन मार-धाड़ करते रहे हों। अदालतों के चक्कर लगा चुके हों। जेल की हवा खा चुके हों। मगर, असली जिंदगी में बिग बी को इस सबसे बहुत डर लगता है।
बॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा का सफर तय कर चुके अमिताभ बच्चन का ये डर अदालतों से जुड़ा है। मुंबई में मंगलवार (9 अगस्त) को उनकी आने वाली फिल्म 'पिंक' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक उम्रदराज वकील के किरदार में हैं, जो मुश्किल में फंसी तीन लड़कियों के लिए अदालत में लड़ाई लड़ता है। अदालतों से जुड़े अपने अनुभव पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा, कि भगवान का शुक्र है, भारत में कभी असली अदालत में जाने की नौबत नहीं आई। हां, बोफोर्स केस के दौरान लंदन कोर्ट में गए थे, और मेरी यही इच्छा है, कि ये नौबत कभी ना आए।पिंक के ट्रेलर लांच में क्यों भड़के अमिताभ बच्चन फिल्म में बिग बी का किरदार काफी तीखे डायलॉग बोल रहा है, जिनको लेकर वो असजह महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, कि इतने हार्श और एम्बेरेसिंग डायलॉग कभी नहीं बोले, लेकिन कहानी की मांग पर ऐसा किया। ये एक अहम फिल्म है। 'पिंक' को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि शूजीत सरकार ने फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है। पिंक एक थ्रिलर फिल्म है।