बिग बी ने नेपाल को दान किए लाखों रुपये, मोदी ने कहा शुक्रिया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए 11 लाख रुपये दान दिए हैं। नेपाल में हुई भारी तबाही के बाद से बिग बी सोशल मीडिया पर लोगों को मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे थे। अब उन्होंने खुद आगे बढ़कर पीड़ितों
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 24 May 2015 09:00 AM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए 11 लाख रुपये दान दिए हैं। नेपाल में हुई भारी तबाही के बाद से बिग बी सोशल मीडिया पर लोगों को मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
'कान्स' में 'जज्बा' दिखाकर लौटीं ऐश्वर्या और आराध्या अब उन्होंने खुद आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद करने के लिए कदम उठाया। बिग बी ने पड़ोसी देश की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये जमा कराए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को इसलिए लिए शुक्रिया कहा है। पीएम ने ट्वीट किया, 'नेपाल भूकंप राहत के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 11 लाख रुपये दान करने पर अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करता हूं। ये बहुत ही दयालु और करुणामय कोशिश है।'
कुछ हफ्ते पहले नेपाल में आए भयंकर भूकंप ने वहां हजारों लोगों को बेघर कर दिया और कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप के तुरंत बाद पड़ोसी देश को हर संभव मदद उपलब्ध कराई, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की है। अगर प्रधानमंत्री और अमिताभ बच्चन की तरह लोग इसी तरह नेपाल की मदद करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब पड़ोसी मुल्क अपने पैरों पर फिर से खड़ा हो जाएगा।कैलाश खेर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती