Exclusive: अमिताभ बच्चन ने आराध्या-नव्या को लेटर हाथ से ही क्यों लिखा?
अमिताभ यह बात खुद स्वीकारते हैं कि उन्हें लिखना बेहद पसंद है और वो नियमित रूप से लिखना पसंद करते हैं। उन्हें इस काम में काफी सुकून मिलता है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 06:04 PM (IST)
मुंबई। अमिताभ बच्चन को लिखने-पढ़ने का कितना शौक है, ये तो आप पिंक के प्रमोशंस के दौरान देख चुके हैं। बिग बी ने अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली नंदा को एक लेटर तक लिखा था। इसी शौक के चलते अपने घर में अमिताभ की पसंदीदा जगह वो है, जहां वो कुछ लिख-पढ़ सकें।
इंडस्ट्री में चालीस साल से ज्यादा लंबा सफर अमिताभ बच्चन तय कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनय के उन मुकामों को छुआ है, जहां पहुंचना भी कई एक्टर्स के लिए मुश्किल है। मगर अभिनय की इस लंबी जर्नी में उनका लिखने-पढ़ने का शौक कम नहीं हुआ, जो उन्हें अपने बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन से विरासत में मिला है। इसी के चलते बिग बी को अपने घर में वो कोना सबसे ज्यादा भाता है, जहां वो कुछ लिख सकें या कुछ पढ़ सकें।अमिताभ यह बात खुद स्वीकारते हैं कि उन्हें लिखना बेहद पसंद है और वो नियमित रूप से लिखना पसंद करते हैं। उन्हें इस काम में काफी सुकून मिलता है।दो मिनट में देखिए अमिताभ बच्चन की बेफिकर जिंदगी का शानदार सफर दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ को बाकायदा टेबिल-कुर्सी पर सही तरीके से बैठ कर ही लिखना पसंद है। वैसे तो बिग बी तकनीकी रूप से काफी एक्टिव हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पुराने तरीके से लिखना-पढ़ना पसंद है। इसीलिए उन्होंने आराध्या और नव्या को भी हाथ से ही लेटर लिखा। चाहते तो कंप्यूटर पर टाइप भी कर सकते थे।
कौन चुरा रहा है विद्या बालन की रातों की नींद? साथ ही वो बताते हैं कि वे अपने ऑफिस जनक में भी वक़्त बिताना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां उन्हें काफी पॉजिटिविटी नजर आती है। इसलिए वे अपनी फिल्मों की कहानियां वही सुनना पसंद करते हैं।