अमिताभ बच्चन के 5 मशहूर डायलॉग्स और मुंबई पुलिस की चेतावनी
मुंबई पुलिस का ये अभिनव प्रयोग वाकई काबिले-तारीफ़ है। मनोरंजन के अंदाज़ में दी गई ये चेतावनी ज़्यादा असर कर सकती हैं।
ड्रिंकिंग और ड्राइविंग के ख़िलाफ़ जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'सत्ते पे सत्ता' का वो सीन इस्तेमाल किया है, जिसमें अमजद ख़ान के सामने बैठकर बिग बी बेतहाशा ड्रिंकिंग करते हैं और फिर नशे की हालत में इसका सबसे बड़ा नुकसान बार-बार बताते हैं- दारू पीने से लिवर ख़राब हो जाता है, मालूम। मुंबई पुलिस ने इस सीन के इसके साथ हिदायत के रूप में लिखा है- और ड्रिंकिंग से पहले ड्राइविंग आपकी ज़िंदगी बर्बाद कर सकती है।यह भी पढ़ें: पहली में फेल इन एक्टर्स को देना होगा दूसरी फ़िल्म का लिटमस टेस्टकिसी भी अनजान को...
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 1, 2017
तू ना दे OTP कभी.....
या फिर पासवर्ड सभी...
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ! #ReelToReal pic.twitter.com/2IvdbSAZYQ
साइबर क्राइम के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस ने 'शोले' के उस सीन का इस्तेमाल किया है, जिसमें जय और वीरू पहली बार बसंती को मिलते हैं और जय बने अमिताभ बसंती बनी हेमा मालिनी से पूछते हैं- तुम्हारा नाम क्या है बसंती? इसके बाद इस मीम पर हिदायत दी गई है कि साइबर क्रिमिनल कई बार ऐसे सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब देना बिल्कुल ज़रूरी नहीं।यह भी पढ़ें: मिरेकल इन सेल नंबर 7 समेत इन विदेशी फ़िल्मों के बन रहे बॉलीवुड रीमेकWe recommend a doctor for your liver & a driver for your car #ReelToReal pic.twitter.com/5REuemDSEs
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 30, 2017
आर्थिक अपराधों के ख़िलाफ़ जागरूकता के लिए बिग बी क्लासिक फ़िल्म 'दीवार' के डायलॉग, मैं अाज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता, का इस्तेमाल किया गया है।Not the gun but awareness can be your biggest weapon against the online 'Gabbars' #ReelToReal pic.twitter.com/lGkJDBHhRQ
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 29, 2017
अवैध पार्किंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 'कालिया' के डायलॉग, हम जहां खड़ा हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है, का दिलचस्प इस्तेमाल किया गया है।#SOS Let there be an impregnable 'Deewar' between you & the greed for unrealistic financial temptations #ReelToReal @SrBachchan pic.twitter.com/iR9OK2RaqD
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 2, 2017
मुंबई पुलिस का ये अभिनव प्रयोग वाकई काबिले-तारीफ़ है। मनोरंजन के अंदाज़ में दी गई ये चेतावनी ज़्यादा असर कर सकती हैं। वैसे आपको याद होगा कुछ दिन पहले नैनीताल में स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अमिताभ बच्चन की 'दीवार', 'आनंद' और 'जंजीर' जैसी क्लासिक फ़िल्मों के सींस का प्रयोग किया गया था, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने इसे ट्वीट किया था।यह भी पढ़ें: बी-टाउन अभिनेत्रियों का डेनिम लव, इन 5 तरीक़ों को आप भी अपना सकते हैंAnd people start falling in line from where the Law stands ... #ReelToReal @SrBachchan pic.twitter.com/VnFACev2dz
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 31, 2017