Move to Jagran APP

जानें कब आएगी 'सरकार 3' में बिग बी के लुक की पहली झलक

साल 2005 में आई 'सरकार' में बिग बी, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाए थे। उसके तीन साल बाद आई 'सरकार राज' में कैट की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुईं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2016 04:27 PM (IST)
Hero Image
मुंबई। सत्तर के दशक का वो 'एंग्री यंग मैन' अब भले ही सत्तर की उम्र पार कर गया हो, लेकिन उसके अंदर की आग कम होने की बजाय और भड़कती जा रही है।

अमिताभ बच्चन अगले महीने से शुरू हो रही राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार-3' में अब तक के सबसे गुस्सैल किरदार में नजर आने वाले हैं, और रामू ने इसके लिए खास तैयारियां भी कर ली हैं। अगले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली इस फिल्म की पहली झलक दर्शकों तक 26 अगस्त तक पहुंचेगी, लेकिन उससे पहले ही वर्मा बिग बी को बॉलीवुड का सबसे गुस्सैल किरदार बताकर प्रमोशन का पहला पत्ता फेंक चुके हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान भी क्यों काम कर रही हैं करीना कपूर, वजह बेहद खास है

रामगोपाल वर्मा के मुताबिक जंजीर के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा गुस्सा फिल्म सरकार के सुभाष नागरे के किरदार में देखा है। रामू कहते हैं- "पिछले दस साल में बच्चन के रौद्र रूप को किसी और फिल्मकार ने पर्दे पर सरकार जितना नहीं उतारा है। मैंने भी फिल्म 'रण' और 'नि:शब्द' में उसे नहीं छुआ, लेकिन सरकार के तीसरे भाग में गुस्से का लावा ज्यादा फूटेगा।"

रोहित शेट्टी की फिल्मों में 50 लोगों को अकेला क्यों मारता है हीरो?

साल 2005 में आई 'सरकार' में बिग बी, अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाए थे। उसके तीन साल बाद आई 'सरकार राज' में कैट की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुईं। रामू ने हालांकि इस बार अपनी स्टार कास्ट को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बच्चन बहू-बेटे को इस बार की सरकार में शामिल नहीं किया गया है।