बिग बी को मिला पद्म विभूषण, कई अन्य को भी पद्म सम्मान
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत आधा दर्जन लोगों को राष्ट्रपति ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया। अमिताभ के अलावा भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार कहे जाने वाले दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद युसुफ खान को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया, लेकिन स्वास्थ्य
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत आधा दर्जन लोगों को राष्ट्रपति ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया। अमिताभ के अलावा भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार कहे जाने वाले दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद युसुफ खान को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नहीं शिरकत कर सके। छह पद्म विभूषण के साथ-साथ आठ हस्तियों को पद्म भूषण और 40 लोगों को पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया।
राष्ट्रपति ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण से नवाजा। इस दौरान उनके साथ बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय भी मौजूद रहीं। पुरस्कार से पहले बिग बी ने ट्वीट कर बताया कि वह छठी बार राष्ट्रपति भवन जाएंगे और हर बार वह खुद या बच्चन परिवार के किसी सदस्य के लिए पद्म पुरस्कार ग्र्रहण करने के लिए ही गए। सबसे पहले उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को पद्म भूषण मिला था। फिर अमिताभ को पद्मश्री, पद्म भूषण और फिर जया व ऐश्वर्या को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब छठी बार वह देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण को ग्र्रहण करने गए हैं। पुरस्कार मिलने के बाद अमिताभ ने खुद को अनुग्र्रहित व सम्मानित महसूस करने की बात कही। साथ ही कहा कि लोगों के प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।और लो, कोई नुकसान नहीं होगा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने अतिथियों की तीमारदारी में जरा भी कोताही नहीं करते। वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके यहां आए अतिथि को पूरी तवज्जो मिली। उनके अच्छे मेजबान होने का नमूना पद्म पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान फिर दिखा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब थोड़ी सी पेस्ट्री का टुकड़ा उठाकर मुंह झूठा कर रहे थे तो प्रणब ने उन्हें टोक दिया और कहा कि 'और लीजिए कोई नुकसान नहीं होगा।'