'पिंक' का ये हिस्सा जरूर देखें... अमिताभ बच्चन की दर्शकों से गुजारिश!
अमिताभ की ये गुजारिश सही है और जरूरी भी, क्योंकि महिलाओं के प्रति पुरुषों की पारंपरिक सोच और इससे प्रेरित होने वाली बुराइयों की जड़ इसी घटना में है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 11:29 AM (IST)
मुंबई। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'पिंक' ने अभी तक अच्छा बिजनेस किया है। ऐसे में बिग बी ने थिएटर ओनर्स और फैंस से कुछ खास गुजारिश की है।
आमतौर पर जब दर्शक फिल्म देखने जाते हैं, तो जैसे ही क्रेडिट रोल शुरू होता है, थिएटर्स में बत्तियां जला दी जाती हैं, और लोग उठकर जाने लगते हैं। मगर अमिताभ चाहते हैं कि थिएटर्स क्रेडिट रोल्स के दौरान भी लाइट्स ऑफ रखें, ताकि दर्शक उठे नहीं, और पूरा देखें। बिग बी ने यही दरख्वास्त ट्वीटर के माध्यम से सिनेमाघर मालिकों और प्रबंधनों से की है। बिग बी ने कहा है- ''पिंक थिएटर ओनर्स, जब क्रेडिट रोल चल रहा हो, को कृपया लाइट्स ऑन ना करें। इसके बाद भी देखने के लिए काफी कुछ है।''जिन लोगों ने 'पिंक' देखी है, वो जानते होंगे कि जिस घटना पर पूरी फिल्म बनी है, वो क्रेडिट रोल्स में ही दिखाई जाती है। असल में पूरी फिल्म इसी घटना का आफ्टर-इफेक्ट है। लगे हाथ, अमिताभ बच्चन ने 'पिंक' के दर्शकों से भी एक गुजारिश कर दी है। बिग बी ने कहा है- ''कृपया फिल्म शुरू होने से पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें, और क्रेडिट रोल जारी रहने तक बैठे रहें। बहुत कुछ है। इसे मिस ना होने दें। ये अहम है।''T 2385 - #PINK theatre owners, PLEASE DO NOT PUT THE LIGHTS ON when the credits role ! There is a lot more to see after ! pic.twitter.com/jdXDnHtyRV
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 20, 2016
अमिताभ की ये गुजारिश सही है और जरूरी भी, क्योंकि महिलाओं के प्रति पुरुषों की पारंपरिक सोच और इससे प्रेरित होने वाली बुराइयों की जड़ इसी घटना में है। 16 सितंबर को रिलीज हुई 'पिंक' को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि तापसी पन्नू, कृति कुल्हरी, एंड्रिया टेरियांग और अंगद बेदी ने मुख्य चरित्र निभाए हैं। रिलीज के चार दिनों में 'पिंक' करीब 26 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।T 2385 - #PINK PLEASE be seated before start, remain seated till credits role .. there is more coming .. do not miss it . its important !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 20, 2016