Exclusive: विद्या बालन की बेगम जान में अमिताभ बच्चन भी हैं, ऐसा है रोल
अगले महीने यानि 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही बेगम जान में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह , गौहर खान, और चंकी पांडे भी हैं। ये बांग्ला फिल्म ' राजकहिनी ' का हिंदी रीमेक है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 02 Apr 2017 11:13 AM (IST)
मुंबई। अपने पहले पोस्टर के साथ ही लोगों की नज़र में चढ़ गई विद्या बालन स्टारर फिल्म बेगम जान के साथ अमिताभ बच्चन का भी कनेक्शन जुड़ गया है। महिला ब्रिगेड के लिए महानायक आवाज़ बने हैं।
जी हां , श्रीजीत मुखर्जी फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज़ होने जा रहा है और तब दर्शकों को एक बड़ा धमाका देखने मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन ने सूत्रधार की भूमिका निभाई है। करीब ढाई मिनिट के इस ट्रेलर में शुरू में बिग बी की आवाज़ गूंजती नज़र आएगी। इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। दरअसल ये बात हम इसलिए बता रहे हैं कि चार दशक से ज़्यादा के करियर में अमिताभ बच्चन ने कभी भी महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया है। सूत्रधार भी नहीं बने।Exclusive: आलिया भट्ट को इस धाकड़ काम के चलते मिल गया नया नाम
फिल्म बेगम जान, 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के विभाजन को लेकर सच्ची घटना पर आधारित है। एेसे में इस घटना के बारे में बताने के लिए प्रभावी आवाज की जरुरत थी जिसके लिए बिग बी इस फिल्म से जुड़े। बेगम जान, आजादी के समय की बदनाम गलियों के एक कोठे की कहानी है जिसकी मालकिन की भूमिका में विद्या बालन हैं।
Exclusive: नाम शबाना के सेट पर ऐसे चली अक्षय-अनुपम की दबंगई अगले महीने यानि 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही बेगम जान में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह , गौहर खान, इला अरुण, पल्लवी शारदा और चंकी पांडे भी हैं। ये बांग्ला फिल्म ' राजकहिनी ' का हिंदी रीमेक है।