पीकू की बॉक्स ऑफिस पर बल्ले-बल्ले, 25 करोड़ का कलेक्शन!
अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' की सफलता के बाद शुजीत सरकार की 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर अपनी दस्तक दी है। फिल्म पारिवारिक दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल हो रही है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 12 May 2015 11:38 AM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' की सफलता के बाद शुजीत सरकार की 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर अपनी दस्तक दी है। फिल्म पारिवारिक दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल हो रही है। अपने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
रणबीर की दादी बेसब्र हैं बांबे वेलवेट के लिए, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग ट्रेड एनालिसिस्ट अमोद मेहरा ने कहा, 'पीकू की शुरुआत तो औसत ही रही थी। इस फिल्म के रिलीज वाले दिन लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने इसे फायदा पहुंचाया। वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल आया।'पढ़िए, क्यों धौनी का पीछा कर रहे हैं सुशांत सिंह
ट्रेड एनालिसिस्ट तरण आदर्श ने कहा, ' फैमिली इस फिल्म को देखने में रूचि दिखा रही है जिससे फिल्म के बिजनेस बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। दर्शक पहले से ही एक्टर्स की एक्टिंग और फिल्म के कंटेंट की तारीफ कर चुके हैं।'अर्जुन और परिणीति को आई उन प्यार भरे दिनों की याद
वहीं, द एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन इस बार लाइफ टाइम कलेक्शन में आगे निकल रही है। इस फिल्म का कलेक्शन 73 करोड़ रुपए का है।बॉक्स ऑफिसपीकू - 25 करोड़ रुपए (ओपनिंग वीकेंड)गब्बर इज बैक - 13 करोड़ रुपए (सेकंड वीकेंड, ओवरऑल 71 करोड़ रुपए)द एवेंजर्स : द एज ऑफ अल्ट्रान - 3 करोड़ रुपए (तीसरा वीकेंड, 71 करोड़ रुपए)