Exclusive: आनंद एल राय की शाह रूख़ वाली फ़िल्म का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप!
फ़िल्म में वीएफएक्स का काम सबसे अधिक है और शाह रुख़ को बौने के आकार के रूप में ढालना आसान नहीं होगा। हालांकि फ़िल्म 2018 में रिलीज़ होगी।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 28 Dec 2016 04:44 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आनंद एल राय की फ़िल्म में शाह रूख़ ख़ान की बौने के किरदार में नज़र आएंगे, जिसको लेकर बॉलीवुड में काफी चर्चाएं हो रही हैं। फ़िल्म का टाइटल और कास्टिंग भले ही फ़ाइनल नहीं हुई है, लेकिन शाह रूख़ की लंबाई कम करने की प्लानिंग पर अभी से काम शुरू हो चुका है।
ख़बर है कि शाह रुख़ रईस की रिलीज़ के बाद ही अपना पूरा ध्यान इस फ़िल्म पर लगाने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें फ़िल्म में बौना दिखाने के लिए उनकी वीएफएक्स कंपनी में खास रणनीति तैयार की जा रही है, चूंकि फ़िल्म में वीएफएक्स का काम सबसे अधिक है और शाह रुख़ को बौने के आकार के रूप में ढालना आसान नहीं होगा। हालांकि फ़िल्म 2018 में रिलीज़ होगी, लेकिन वीएफ़एक्स का इतना काम है कि अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों से फ़िल्म की कहानी को लेकर एक जानकारी यह भी मिली है कि फ़िल्म में शाह रुख़ कुछ दृश्यों में अपने आम आकार में भी नज़र आएंगे। इसे भी पढ़ें- सलमान-शाह रूख़ के ये डांसिंग स्टेप्स देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे ख़बर है कि कहानी में शाह रुख़ का बौना स्वरूप सपने में ख़ुद को लंबे आदमी के रूप में देखेगा। सो, समय-समय पर इस फिल्म में शाह रूख़ का सामान्य रूप भी दर्शकों को दिखेगा। फिर चाहे वह ड्रीम सीक्वेंस के रूप में ही क्यों ना हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ख़बर यह भी है कि बौने और लंबे शाह रुख़ के बीच ड्रीम सीक्वेंसेज में मुकाबला भी होगा।
इसे भी पढ़ें- अगर चाहते हैं न्यू ईयर हो हैप्पी, तो सुनिए रईस का ये ज़रूरी मैसेज इससे पहले फिल्म फै़न में शाह रुख़ से शाह रुख़ का मुकाबला दर्शकों ने देखा है। अब वाकई इस ख़बर में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।