एंजेलिना तालिबानियों के बीच रह रही अफगान लड़की पर बनाएंगी फिल्म
जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम 'द ब्रेडविनर' होगा। यह एक एनिमेटेड फिल्म होगी, जो कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के बीच रह रही एक युवती की कहानी है।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 14 Aug 2015 06:36 PM (IST)
मुंबई। जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली जल्द ही एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम 'द ब्रेडविनर' होगा। यह एक एनिमेटेड फिल्म होगी, जो कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के बीच रह रही एक किशोरी की कहानी है।
करीना के मां बनने के सवालों पर सैफ ने दिया ये करारा जवाब यह फिल्म इसी नाम से मौजूद एक नॉवेल पर आधारित है। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, इस फिल्म को नोरा टॉमे निर्देशित करेंगी। स्क्रीनप्ले अनिता डोरोन तैयार करेंगी। फिल्म में अफगानिस्तान की संस्कृति, इतिहास और खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। फिल्म का एक संस्करण अफगानी भाषा 'डारी' में भी तैयार किया जाएगा। साथ ही इंग्लिश में भी यह बनेगी।श्रीदेवी को इस हीरो से था प्यार पर 8 साल बड़े बोनी से की शादी
एंजेलिना जॉली और उनके पति ब्रैड पिट ने बताया, 'परवाना जैसी कई लड़कियां इन विवादों के बीच बड़ी हो रही हैं, जो अपने परिवार की मदद करने और उस माहौल में जिंदा रहने के लिए कोशिश में रहती हैं। यह कहानी ऐसे ही कुछ लोगों के सहयोग की बानगी है।' यह प्रोजेक्ट अगस्त में शुरू हो जाएगा।