Move to Jagran APP

'इंडियन वॉर हीरोज' पर तैयार होगी एक एनिमेटेड सीरीज

'इंडियन वॉर हीरोज' पर आधारित एक एनिमेटेड बुक सीरीज जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आ सकती है।लेखक मेजर जनरल जीडी बक्शी और उनके बेटे आदित्य बक्शी के अनुसार, बहुत पहले 'वॉर हीरोज ऑफ इंडिया' पर एक सीरीज नॉवेल्स और कॉमिक बुक्स के रूप में प्रकाशित हुई थी। इसी पर

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 20 Apr 2015 07:21 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'इंडियन वॉर हीरोज' पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आ सकती है।लेखक मेजर जनरल जीडी बक्शी और उनके बेटे आदित्य बक्शी के अनुसार, बहुत पहले 'वॉर हीरोज ऑफ इंडिया' पर एक सीरीज नॉवेल्स और कॉमिक बुक्स के रूप में प्रकाशित हुई थी। इसी पर 52 एपिसोड की एक एनिमेटेड सीरीज बनाई जाएगी। हर एपिसोड की समयवाधि 22 मिनट की होगी।

सनी लियोन से घबराकर शाहिद कपूर ने छोड़ दी फिल्म!

उन्होंने बताया, 'इस सीरीज का हर एपिसोड एक इंस्पाइरिंग स्टोरी से प्रेरित होगा। इसमें इंडियन हीरो का जिक्र होगा, जैसे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन् जिन्होंने 26-11 के हमले में अपनी जान दी थी, ऐसे ही अनेक शूरवीरों का जिक्र इस सीरिज में होगा।'

सोनम कपूर ने शुरू की नीरजा भनोट पर बन रही फिल्म की शूटिंग

मेजर जनरल बक्शी और उनके बेटे आदित्य बक्शी ने इसके लिए करीब 400 ऐसी कहानियां खोजी हैं। जानकारी के मुताबिक, यह एनिमेटेड सीरीज हिन्दी में बनाए जाने की योजना है, मगर कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे डब किया जाएगा।