'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' का ट्रेलर रिलीज, दिखीं संघर्ष की झलकियां
'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' का ट्रेलर रिलीज रिलीज हो गया है। इस फिल्म हमें बाबूराव हजारे के किसान से लेकर अन्ना बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के सामने अपनी आवाज मुखर करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे की जिंदगी पर बननें वाली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' नाम की इस फिल्म में उनकी जिंदगी की सारी सच्ची घटनाओं को दिखाया जाएगा। ट्रेलर में उनके संघर्ष की कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं।
भारतीयों के खिलाफ बोलना पाकिस्तानी कलाकार को पड़ा भारी, चुकानी पड़ी कीमत
इस फिल्म हमें बाबूराव हजारे के किसान से लेकर अन्ना बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी। अन्ना ने अपनी जायज मांगो के लिए अनशन और श्रमदान का सहारा लिया। लोकपाल बिल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने सरकार से लड़ाई लड़ी। इन सभी चीजों को इस फिल्म को बाखूबी दर्शाने का प्रयास किया गया है।
ब्रेकअप के बाद कट्रीना हैं रणबीर से इतनी नाराज, इस बात से समझ जाएंगे आप
फिल्म के निर्देशन के साथ शशांक उदापुरकर अन्ना की भूमिका भी अदा करते नजर आएंगे। शशांक मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। बता दें कि अन्ना अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी शामिल होने वाले हैं। 130 मिनट लंबी इस हिंदी फिल्म की शूटिंग लगभग एक साल से अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी, अहमदनगर, मुंबई, नई दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में की गई। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।