धोनी के बाद सुशांत सिंह राजपूत अब निभाएंगे इस खिलाड़ी का किरदार
सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एम एस धोनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग खत्म की है और अब खबर है कि उन्हें एक और स्पोर्स्टमैन की जिंदगी पर फिल्म में काम करने का ऑफर मिल गया है।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 11:22 AM (IST)
नई दिल्ली। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही फिल्म 'एम एस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' की शूटिंग खत्म की है। इस बायोपिक में वो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा रहे हैं और अब खबर आ रही है कि सुशांत को एक और बायोपिक में काम करने का ऑफर मिल गया है। यह एथलिट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित होगी, जिसको लेकर सुशांत खासे उत्साहित हैं।
शाहरुख खान एक बार फिर असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलते आए नजर सुशांत का कहना है, 'पेटकर की कहानी काफी असाधारण है और यह इतनी सम्मोहक है कि कई लोगों को प्रेरित कर उनकी जिंदगी बदल सकती है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं।' इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी, जिसके लिए सुशांत अभी से तैयारी में जुट गए हैं। आपको बता दें कि पेटकर भारत की तरफ से जर्मनी के हेइडेलबर्ग में 1972 में हुए पैरालिम्पिक्स खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट थे। उन्होनें 50 मीटर की फ्रीस्टाइल स्विमिंग को 37.33 सेकेंड्स में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। एथलेटिक्स में जाने से पहले पेटकर इंडियन आर्मी में थे।
खुद पर बनने वाली बायोपिक पर पेटकर का कहना है, 'यह सम्मान की बात है कि सुशांत जैसे स्टार ने मेरे जीवन को पर्दे पर उतारने में दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले कई लोग मुझसे मिले और उन्होंने कई वादे भी किए, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।'तलाक की अटकलों के बीच अरबाज बोले, मलाइका को खोने का सताता है डर
आपको बताते चलें कि सुशांत हाल ही में फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सुशांत की एक्टिंग की खूब सराहना हुई। अब जल्द ही वो फिल्म 'एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो कृति सेनन के साथ भी जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। हालांकि इसके टाइटल और कहानी के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।