Move to Jagran APP

उलझता ही जा रहा है जिया की मौत का रहस्य

जिया खान का केस दिन प्रति दिन उलझ रहा है। जिया खान केस में एक नया मोड़ आया है। जिया खान के वकील ने पहली बार जिया की उन तस्वीरों को मीडिया के सामने ला दिया, जो उनकी मौत के बाद ली गई थीं। इन तस्वीरों को दिखाते हुए जिया खान के वकील दिनेश तिवारी और परिवार ने दलील दी है कि जिया खान ने आत्महत्या नहीं

By Edited By: Updated: Mon, 07 Oct 2013 02:26 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। जिया खान का केस दिन प्रति दिन उलझ रहा है। जिया खान केस में एक नया मोड़ आया है। जिया खान के वकील ने पहली बार जिया की उन तस्वीरों को मीडिया के सामने ला दिया, जो उनकी मौत के बाद ली गई थीं। इन तस्वीरों को दिखाते हुए जिया खान के वकील दिनेश तिवारी और परिवार ने दलील दी है कि जिया खान ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई थी। जून में जिया खान की मौत के बाद उनके केस में हर महीने एक नया मोड़ आता है।

तो क्या जिया की हत्या हुई थी?

जिया खान की मां राबिया खान ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि सूरज पंचोली के कारण ही उनकी बेटी ने खुदकुशी की थी क्योंकि वो जिया को मानसिक रूप के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। राबिया खान ने यहां तक कहा था कि सूरज पंचोली ने जिया खान को शादी का झांसा देकर फंसाया और फिर उसका इस्तेमाल किया था। सूरज के धोखे और प्रताड़ना के कारण ही जिया ने खुदकुशी करने जैसा बड़ा कदम उठाया। जिया खान और सूरज पंचोली लिव-इन रिलेशन में भी रह चुके थे इस बात का खुलासा भी जिया खान की मां राबिया खान ने किया था।

तो अंतराराष्ट्रीय स्तर की अभिनेत्री होतीं जिया

जिया खान से जुड़े इस खुलासे के बाद यह केस मीडिया की सुर्खियों से घिर गया था। बेवफाई के दर्द से भरा सुसाइड नोट जिया खान ने खुदकुशी करने से पहले लिखा था जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली का नाम तो नहीं लिखा पर अपने ब्यॉयफ्रेंड को ही अपनी खुदकुशी का कारण बताया था। इस खत के सार्वजनिक होने के बाद जिया खान की मौत को लेकर सूरज पंचोली पर सवाल उठने लगे।

'तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दी बस तन्हाई। तुम्हारे साथ रहकर भी मैं हमेशा अकेली महसूस करती रही और आज भी मैं जिंदगी से अकेले ही लड़ रही हूं, मुझे सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ जब मैंने हमारा बच्चा गिराया। तुमने हमेशा ही अपने सपनों के बारे में सोचा और मैंने हम दोनों के सुनहरे भविष्य के बारे में सोचा। एक औरत की महत्वाकांक्षाओं को तुमने कभी समझने की कोशिश नहीं की। मैं तब सबसे ज्यादा टूट गई थी जब मेरी सबसे बड़ी खुशी को तुमने अपने पैरों तले रौंद दिया था। मुझे बर्बाद कर दिया तुमने। मेरे पास जीने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैंने तुमसे जितना प्यार किया शायद ही कोई और लड़की तुमसे उतना प्यार कर पाए। तुमने तो मुझे प्यार में सिर्फ रुसवाई दी है। मैं तुमसे कितना प्यार करती थी इस बात का एहसास तुम्हें अभी नहीं बल्कि मेरे जाने के बाद होगा। बहुत तकलीफ होती है जब आप किसी को खुद से ज्यादा चाहते हो और वो आपको तवज्जो नहीं देता। बस अब और तकलीफ नहीं सह सकती। मैं जा रही हूं, पहले भी मेरे पास कुछ नहीं था और अब भी नहीं है। मैंने सब कुछ खो दिया और अब मैं हमेशा के लिए सोने जा रही हूं। क्या मैं इस दर्द की हकदार थी? जब तक तुम इस खत को पढ़ रहे होगे, मैं शायद इस दुनिया में न रहूं।'

यह खत वास्तव में जिया खान ने लिखा था या नहीं इस बात का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। बहुत बार कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए जिनमें ऐसा दर्शाया गया था कि जिया मानसिक रूप से थक चुकी थीं और सूरज ने ही जिया को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर किया।

कुछ दिनों पहले जिया खान के स्टाइलिस्ट रहे अनिल चेरियन की रहस्यमयी मौत हो गई थी। पुलिस ने गोराई तट के पास एक बंगले से उनका शव बरामद किया था। इस केस के बाद भी लोग एक बार फिर से जिया खान की रहस्यमयी मौत के बारे में चर्चा करने लगे।

जिया खान की मौत के बाद की तस्वीरों को आधार बनाकर उनकी मां राबिया ने हाल ही में मुंबई हाईकोर्ट में एक पिटीशन दाखिल की है जिसमें जिया खान केस के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह पिटीशन 1 अक्टूबर को कोर्ट में दाखिल की गई थी जिस पर एक सप्ताह बाद सुनवाई होनी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर