अनुष्का शंकर के हाथ से एक बार फिर निकला ग्रैमी अवाॅर्ड
अनुष्का को उनकी सोलो क्लासिकल इंडियन एलबम 'होम' के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूज़िक कैटेगरी में नामांकित था। लेकिन ये अवाॅर्ड 'ऐमी' के निर्देशक आसिफ कपडि़या ने अपने नाम कर लिया।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2016 01:09 PM (IST)
नई दिल्ली। सितार वादक अनुष्का शंकर के हाथ से एक बार फिर ग्रैमी अवार्ड निकल गया। दरअसल, अनुष्का को उनकी सोलो क्लासिकल इंडियन एलबम 'होम' के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूज़िक कैटेगरी में नामांकित किया गया था। लेकिन ये अवाॅर्ड 'ऐमी' के निर्देशक आसिफ कपडि़या ने अपने नाम कर लिया, जिनका अनुष्का के साथ ही इस अवाॅर्ड के लिए नामांकित हुआ था।
शाहरुख की 'रईस' के सेट से माहिरा खान का फस्र्ट लुक आया सामनेआपको बता दें कि ग्रैमी अवाॅर्ड के लिए अनुष्का का नामांकन पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी चार बार ग्रैमी के लिए उनका नाम शामिल हो चुका है। लेकिन अवाॅर्ड हासिल करने में वो कामयाब नहीं हो पाईं। हालांकि अनुष्का इस बात से निराश बिल्कुल भी नहीं हैं। 34 साल की अनुष्का मशहूर सितार वादक रवि शंकर की बेटी हैं और उनका एलबम 'होम' जिसे ग्रैमी अवाॅर्ड के लिए नामांकित किया गया था, उसे उन्होंने अपने मरहूम पिता को समर्पित किया है।
'फितूर' के सामने 'सनम रे' का चला जादू, वेलेंटाइन वीकेंड रहा जबरदस्त
'फितूर' के सामने 'सनम रे' का चला जादू, वेलेंटाइन वीकेंड रहा जबरदस्त
ग्रैमी अवाॅर्ड फंक्शन में पहुंची अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मनीष अरोड़ा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहन रखी थी। उन्होंने कहा, 'मैं निराश नहीं हूं कि इस अवाॅर्ड से मैं सम्मानित नहीं हो पाई। खुशी है कि कम से कम इसके लिए मेरा नामांकन हुआ। मैं और मेरे दोस्तों ने तीसरी बार इस अवाॅर्ड फंक्शन को काफी एंज्वॉय किया।