फिल्म की क्रिएटिविटी को प्रभावित करती है एंटी ड्रिंकिंग वॉर्निंग
सेंसर बोर्ड ने फिल्मों में धूम्रपान के लिए चेतावनी जरूरी करने के बाद अब उन दृश्यों में शराब न पीने की चेतावनी देने वाले सीन
By SumanEdited By: Updated: Sat, 25 Oct 2014 12:13 PM (IST)
मुंबई। सेंसर बोर्ड ने फिल्मों में धूम्रपान के लिए चेतावनी जरूरी करने के बाद अब उन दृश्यों में शराब न पीने की चेतावनी देने वाले सीन डालना भी जरूरी कर दिया है, जिनमें कलाकार शराब पीते नज़र आएंगे। हालांकि आमिर खान ने कहा कि ये संदेश देने के दूसरे तरीके भी हैं।
आमिर ने कहा, 'मुझे लगता है फिल्म की क्रिएटिवी प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ये उपाय है क्योंकि ये फिल्म की क्रिएटिविटी को बर्बाद कर देता है।' अभिनेता ने आगे कहा, 'दर्शक रुपये खर्च करके फिल्में देखने आ रहे हैं, तो उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। संदेश को फिल्म शुरू होने से पहले या बाद में रखा जाए, तो ठीक है। मुझे नहीं लगता कि ये सही तरीका है। इस संदेश को देने के और भी तरीके हैं।' इस तरह का संदेश देने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' पहली फिल्म है, जो इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है।