अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी से कर दिया यह कैसा सवाल
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्रोल करने वालों को ट्विटर पर करारा जवाब दिया था। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी को ट्विट किया है।
मुंबई। ब्लैक फ्राइडे, देव डी और गैंग्स अॉफ वासेपुर जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर पीएम मोदी को ट्विट किया है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है यह सवाल।
हमेशा से अलग और रियल लाइफ बेस्ड फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दरअसल, ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्विट किया है। उन्होंने लिखा है कि, आप दिलचस्प लोगों को फॉलो करते हैं, देश को गर्व है, क्या आपने ट्रोल करने वालों के लिए प्राइवेट क्लास कंडक्ट की है? अनुराग ने यह भी लिखा है कि, उनका नए साल का रिज्योलुशन है कि भक्त उनको जितना ट्रोल करेंगे, वे उनके ‘बॉस’ को उतना ही ट्रोल करेंगे। आओ, ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं। दरअसल में इसकी शुरुआत तब हुई जब ट्विटर पर उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा था। आपको बता दें, पहले भी वे पीएम मोदी को ट्विट कर चुके हैं। आपको बता दें कि, कुछ महीने पहले फ़िल्म एे दिल है 'एे दिल है मुश्किल' फ़िल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद ख़ान के होने के कारण सिंगल थिएटर में रिलीज को रोके जाने को लेकर ट्विट किया था। उन्होंने पीएम मोदी को कहा था कि, वे अपनी पाकिस्तान विजिट को लेकर माफी मांगे।The whole troll army is out.. @narendramodi sir.. Amazing people you follow.. Pride of the nation.. Did you conduct private classes for them
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 16, 2017
Literally today on the dining table, all the @narendramodi voters were sitting and discussing what a grave mistake they made @BhakSala
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 16, 2017
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्रोल करने वालों को ट्विटर पर करारा जवाब दिया था। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी को ट्विट किया है।My new year resolution.. The more the Bhakts troll me , i am going to troll the Boss..lets play Troll-Troll
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 17, 2017