हॉलीवुड पहुंचने की तैयारी में अनुराग कश्यप
कुछ समय पहले खबरेें थी कि अनुराग कश्यप की हॉलीवुड फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रहे हैंं जो कि एक डार्क क्राइम थ्रिलर है।
By SumanEdited By: Updated: Sat, 25 Oct 2014 02:41 PM (IST)
मुंबई। कुछ समय पहले खबरेें थी कि अनुराग कश्यप एक हॉलीवुड फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रहे हैंं जो कि एक डार्क क्राइम थ्रिलर है।
सूत्र के मुताबिक, 'अनुराग अपनी पीरियड थ्रिलर 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज के बाद जून मध्य तक सिर्फ अपनी फिल्म पर ध्यान देना चाहते हैं। उनका इंटरनेशनल प्रोजेक्ट जुुलाई में शुरू होगा और यह पूरी तरह से वेस्टर्न प्रोडक्शन होगा जिसे विदेश में ही शूट किया जाएगा।' अनुराग ने इस बारे में बताया, 'इंटरनेशनल प्रोजेक्ट अभी शुरूआती स्तर पर है। यह तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि 'बॉम्बे वेलवेट' का फाइनल प्रिंट हाथ में नहीं आ जाता। तब तक हम प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसमें अंतरराष्ट्रीय रुप से कई तरह से डेवलपमेंट होंगे। हम अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते कि क्या चल रहा है। सही समय पर इस बारे में खुलासा करेंगे।' इसी बीच रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' पहले नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन चर्चा है कि अभी इसके 60 दिन की रि-शूटिंग होगी। इस बारे में अनुराग ने कहा ' यह सभी बात कि फिल्म में देरी हो गई सभी सच्चाई से दूर हैं। फिल्म के साउंड और बैकग्रांउड स्कोर का काम शुरू हो गया है। हम अभी सही साउंट को पाने के लिए काम कर रहे हैं।'
अनुराग से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, 'अभी वे फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अभी यह 40-45 प्रतिशत पूरा हो गया है लेकिन यह धीमी रफ्तार से चल रहा है क्योंकि 60 के दशक के बॉम्बे को वीएफएक्स के जरिए रिक्रिएट किया जा रहा है। यह दिसंबर तक पूरा होगा और बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी काम चल रहा है जो कि जनवरी 2015 तक पूरा होगा। इसके बार अनुराग फाइनल एडिटिंग पर काम करेंगे, उसके बाद फिल्म का प्रमोशन शुरू होगा और मई में इसे रिलीज किया जाएगा।' सूत्र ने बताया है कि फिल्म की चार दिन की शूटिंग अभी बाकी है जिसमें एक म्यूजिक वीडियो के लिए गाना तैयार किया जा रहा है और इसे अगले साल की शुरूआत में शूट करेंगे।