मदद की तलाश में हैं अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने पिछले कुछ सालों में कई छोटे बजट की फिल्में बनाईं लेकिन सभी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अगर ताजा खबरों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'घूमकेतू' के लिए एक प्रोडक्शन पार्टनर की तलाश की जा रही
By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 02 Jan 2015 11:17 AM (IST)
मुंबई। अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने पिछले कुछ सालों में कई छोटे बजट की फिल्में बनाईं लेकिन सभी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अगर ताजा खबरों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'घूमकेतू' के लिए एक प्रोडक्शन पार्टनर की तलाश की जा रही है क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटरों ने फिल्म को रिलीज करने से इंकार कर दिया है।
यूपी के बाद अब बिहार में भी टैक्स फ्री हुई 'पीके' सूत्र ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही खत्म हो गई थी लेकिन इसकी रिलीज में कई अड़चनें आ रही हैं। कोई भी इस फिल्म को रिलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है इसलिए वो किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश कर रहे हैं, जो इसे रिलीज करा सके।'
अनुराग की हालिया रिलीज फिल्म 'अग्ली' से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के साथ भी इसी तरह की दिक्कतें आईं थी और डीएआर मोशन फिल्म्स के साथ फैंटम के सहयोग के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकी।बाबुल सुप्रीयो की कार में मिली ड्राइवर की लाश
'घूमकेतू' को एड फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र मिश्रा ने निर्देशित किया है और इसमें नवाजुद्दीन, अनुराग कश्यप और रागिनी खन्ना हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे। अनुराग की तरफ से इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं आ सकी है।बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की विश्वसनीयता पर अजय देवगन की राय