Move to Jagran APP

Exclusive: रैपर बनने के लिए अनुष्का शर्मा ने चार घंटे तक किया ये काम

शास्वत ने बताया कि फिल्म का एक गाना 'साहिबा' सुनने के लिए वो रात को ढाई बजे अपनी सुल्तान की शूटिंग ख़त्म कर सीधे स्टूडियो आई थीं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 01:40 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: रैपर बनने के लिए अनुष्का शर्मा ने चार घंटे तक किया ये काम
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म फिल्लौरी के गाने 'नॉटी बिल्लो' में अनुष्का शर्मा ने रैप स्टाइल में गाना गाकर सबको चौका दिया लेकिन इसके लिए अनुष्का शर्मा ने कड़ी तैयारी की थी। यहां तक की खुद को रैपर बनाने के लिए उन्होंने कपड़े भी वही पहन रखे थे।

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म फिल्लौरी का ये गाना रिलीज़ किया गया है जिसे गाया तो दिलजीत दोसांझ , नक्श अजीज़ और शिल्प पॉल ने है लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा अनुष्का के रैप की है। इस गाने के जरिये अनुष्का ने पहली बार इसी गाने के लिए अपनी आवाज दी है। इस गाने को कंपोज करने वाले शास्वत सचदेव ने बताया है कि गाने में सही तरीके से रैप हो इसलिए अनुष्का शर्मा रैपर बनकर चार घंटे अभ्यास किया करती थीं । इतना ही नहीं गाना रिकार्ड करने के लिए रैपर जैसे कपड़े और एक्सेसिरीज पहन कर स्टूडियो पहुँची थीं।

Exclusive: करण के बच्चों के लिए खान चाचा ने दिया ये पैग़ाम

 

शाश्वत बताते हैं कि इस रैप के बोल इस तरह है कि गाने के माध्यम से महिलायें सब्जेक्ट की तरह न लगे बल्कि समाज में उनका अपना एक मुकाम और बराबरी का दर्जा हों। पहले तो गाने में रैप के लिए अनुष्का ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। शास्वत ने बताया कि फिल्म का एक गाना 'साहिबा' सुनने के लिए वो रात को ढाई बजे अपनी सुल्तान की शूटिंग ख़त्म कर सीधे स्टूडियो आई थीं।

Hugh Jackman से बड़ा Wolverine बनने के लिए शाहरुख़ की ये है तेल थिरैपी

एक पेड़ से शादी करने की प्रथा को लेकर बनाई गई फिल्म फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी हैं।