Exclusive:अनुष्का शर्मा अपने को मानती हैं भूतों का Representative
इसी महीने की 24 तारीख को रिलीज़ हो रही फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का के अलावा दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 08 Mar 2017 01:30 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अनुष्का शर्मा ने कहा है कि इस दुनिया में भूतों का अस्तित्व है और कभी कभी इसका एहसास भी होता है। हालांकि फिल्म फिल्लौरी में भूत बन कर उनको ऐसा लगता है कि वो उन्हीं का काम कर रही हैं।
अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म फिल्लौरी में लीड रोल कर रही अनुष्का ने मंगलवार को फिल्लौरी से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म में उन्हें भूत बनने में मजा आया और ऐसा लगता है जैसे उन्होंने भूतों का अच्छा प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि वह पहले ही बता चुकी है कि फिल्म में वो क्यूट भूत बनी हैं। अनुष्का शर्मा ने माना कि असल ज़िन्दगी में भूतों की जगह होती है और वो कभी कभी इसका एहसास भी करा जाते हैं। फिल्म फिल्लौरी पेड़ से शादी कराये जाने की एक पुरानी प्रथा पर आधारित है। अनुष्का ने कहा कि फिल्म के निर्देशक अंशय लाल के दोस्त की शादी पेड़ से कराई गई थी क्योंकि वो मांगलिक थे। इसपर सभी दोस्त उनका मजाक उड़ा कर डराते थे कि अगर पेड़ पर भूत होगा तो तेरी कठिनाई बढ़ जाएगी। यही हमारी फिल्म का विषय भी है।एक्सक्लूसिव: कपिल की चाहत थी इस मेहमान को शो पर लाने की, मगर...
अनुष्का के मुताबिक असल जिंदगी में अंधविश्वास को मानना या न मानना हर किसी के अपने विश्वास पर होता है। आपकी सोच और विश्वास तय करता है कि आप अंधविश्वास को मानते हैं या नहीं। इसी महीने की 24 तारीख को रिलीज़ हो रही फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का के अलावा दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी हैं।