'तेवर' दिखाने का यही है सही समय :अर्जुन कपूर
मुंबई। अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म स्वीकार करने में अर्जुन कपूर ने दो साल का समय लिया। आखिर क्या थी इसके पीछे वजह व फिल्म 'तेवर' में अपने किरदार के बारे में बता रहे हैं अर्जुन कपूर।
By Edited By: Updated: Thu, 20 Nov 2014 03:06 PM (IST)
मुंबई। अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म स्वीकार करने में अर्जुन कपूर ने दो साल का समय लिया। आखिर क्या थी इसके पीछे वजह व फिल्म 'तेवर' में अपने किरदार के बारे में बता रहे हैं अर्जुन कपूर।
अर्जुन कपूर ने यशराज बैनर की फिल्म 'इश्कजादे' से कॅरियर की शुरुआत की थी। अपने दो साल के कॅरियर में उन्होंने कुल पांच फिल्में की। इनमें एक भी फिल्म के निर्माता उनके पिता बोनी कपूर नहीं थे। अब वह पहली दफा अपने पिता और चाचा संजय कपूर की फिल्म 'तेवर' में नए अंदाज में दिखेंगे। इसमें वह मथुरा के पिंटू शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं।पूरा हो गया बचपन का सपना
अर्जुन कहते हैं, 'अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में काम करना मेरे बचपन का सपना था। 'तेवर' के साथ यह सपना पूरा हो रहा है। फिल्म में यह सोचकर काम नहीं किया कि पापा की फिल्म है तो ज्यादा अच्छा काम करना है। बतौर कलाकार मैं हमेशा हर किरदार को उम्दा तरीके से निभाने की कोशिश करता हूं। हालांकि पारिवारिक फिल्म होने के कारण इससे मेरा इमोशनल जुड़ाव है। पिंटू नॉटी और छिछोरा है। मस्तमौला है। फिल्म की कहानी आम प्रेम कहानी नहीं है। राधिका (सोनाक्षी सिन्हा) को एक बाहुबली बेइंतहा प्यार करता है। वह उससे भागने की कोशिश कर रही होती है। परिस्थितिवश राधिका व पिंटू करीब आ जाते हैं। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वहां पले बढ़े हैं। सो वहां के लहजे, उच्चारण को ढालने में मेरी मदद की। दूसरा, स्क्रिप्ट मजबूत थी। तो मुझे बस किरदार को जीवंत करना था। बाकी मेरे तेवर कैसे लगे यह तो दर्शक ही बताएंगे।'
असल जिंदगी के तेवर असल जिंदगी में अर्जुन को किसका तेवर पसंद है? पूछने पर वह कहते हैं, 'मैं बचपन से कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा का फैन रहा हूं तो मुझे उनके तेवर पसंद हैं, पर हम दोनों के तेवर कभी मैच होते। प्रभुदेवा की तरह हम डांस नहीं कर पाते। हमारे पास हड्डियां हैं, उनके पास नहीं हैं।'देरी की वजह तेवर में अर्जुन जोरदार स्टंट करते और कबड्डी खेलते हुए नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट को मंजूरी देने में उन्होंने दो साल का समय लिया। देरी की वजह बताते हुए अर्जुन कहते हैं, 'मैं अपने दम पर कुछ करना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि मेरा परिवार इस चिंता में डूबे कि हमें अर्जुन को खड़ा करना है। उसे किसी मुकाम तक पहुंचाना है। पिछले दो सालों के दौरान दर्शकों ने मेरी फिल्मों, मेरे काम को पसंद किया। इस वजह से होम प्रोडक्शन और बाकी बैनर के साथ काम करने के लिए अच्छा माहौल बना। मुझे यशराज बैनर की फिल्म से ब्रेक मिला। ऐसा मौका भला कौन गंवाना चाहेगा। अब जब पिता के साथ काम करने का मौका मिला तो कर रहा हूं। वैसे भी हर चीज का एक वक्त होता है। मेरे और पापा के लिए साथ काम करने का यही सही वक्त है।
दबाव नहींरहा कभीआम धारणा है कि होम प्रोडक्शन की फिल्म होने पर कलाकार पर ज्यादा दबाव होता है, पर अर्जुन इससे इंकार करते हैं। वह कहते हैं, 'मैंने भी सोचा था कि होम प्रोडक्शन की फिल्म है तो दबाव होगा, लेकिन परिवार ने मेरे काम में कभी हस्तक्षेप नहीं किया। कभी नहीं कहा कि तुम इससे बेहतर कर सकते थे। मैंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया। यहां तक की 'गुंडे' या 'टू स्टे्टस' से ज्यादा अच्छी परफार्मेस देने को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई।'सोनाक्षी संग केमिस्ट्रीफिल्म में अर्जुन ने पहली बार सोनाक्षी के साथ काम किया है। उनकी तारीफ करते वह नहीं थकते। अर्जुन कहते हैं, 'सोनाक्षी अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं। निर्देशक उनसे जैसा काम चाहते हैं वह एक टेक में दे देती हैं। यह अलग बात है कि हमारे निर्देशक पहले टेक से संतुष्ट नहीं होते और दूसरा टेक लेते हैं।भ्रामक हैं फिल्म न करने की खबरेंअर्जुन ने 'तेवर' की रिलीज तक कोई अन्य फिल्म साइन न करने की खबरों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि 'तेवर' की रिलीज तक मैं किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करना चाहता था। मेरी तीन फिल्में इस साल रिलीज होनी थी, तो उनके प्रमोशन पर भी काम करना था। इस दौरान मैं 'तेवर' की शूटिंग में भी व्यस्त था। इसकी फिल्ममेकिंग को एंजॉय करना चाहता था। फिलहाल इसके प्रमोशन में व्यस्त हूं, तो अगली फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू करुंगा।'(स्मिता श्रीवास्तव)पढ़ेंः अर्जुन कपूर ने इस फिल्म के लिए ली खास ट्रेनिंग
दबाव नहींरहा कभीआम धारणा है कि होम प्रोडक्शन की फिल्म होने पर कलाकार पर ज्यादा दबाव होता है, पर अर्जुन इससे इंकार करते हैं। वह कहते हैं, 'मैंने भी सोचा था कि होम प्रोडक्शन की फिल्म है तो दबाव होगा, लेकिन परिवार ने मेरे काम में कभी हस्तक्षेप नहीं किया। कभी नहीं कहा कि तुम इससे बेहतर कर सकते थे। मैंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया। यहां तक की 'गुंडे' या 'टू स्टे्टस' से ज्यादा अच्छी परफार्मेस देने को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई।'सोनाक्षी संग केमिस्ट्रीफिल्म में अर्जुन ने पहली बार सोनाक्षी के साथ काम किया है। उनकी तारीफ करते वह नहीं थकते। अर्जुन कहते हैं, 'सोनाक्षी अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं। निर्देशक उनसे जैसा काम चाहते हैं वह एक टेक में दे देती हैं। यह अलग बात है कि हमारे निर्देशक पहले टेक से संतुष्ट नहीं होते और दूसरा टेक लेते हैं।भ्रामक हैं फिल्म न करने की खबरेंअर्जुन ने 'तेवर' की रिलीज तक कोई अन्य फिल्म साइन न करने की खबरों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि 'तेवर' की रिलीज तक मैं किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करना चाहता था। मेरी तीन फिल्में इस साल रिलीज होनी थी, तो उनके प्रमोशन पर भी काम करना था। इस दौरान मैं 'तेवर' की शूटिंग में भी व्यस्त था। इसकी फिल्ममेकिंग को एंजॉय करना चाहता था। फिलहाल इसके प्रमोशन में व्यस्त हूं, तो अगली फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू करुंगा।'(स्मिता श्रीवास्तव)पढ़ेंः अर्जुन कपूर ने इस फिल्म के लिए ली खास ट्रेनिंग