Move to Jagran APP

भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक घटना में अब चंद घंटे शेष, ये बाहुबली है विशेष

यू एस में एक घंटे में 64 लाख रूपये तक के टिकट बिके हैं । वहां से अब तक 19 करोड़ रूपये का कलेक्शन रिलीज़ से पहले ही हो चुका है। 1000 करोड़ रूपये के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का अनुमान लगाया जा चुका है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 27 Apr 2017 12:05 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक घटना में अब चंद घंटे शेष, ये बाहुबली है विशेष
 मुंबई। कहां तो किसी किसी फिल्म को दर्शकों की कमी की वजह से समय से पहले ही उतार लेना पड़ता है लेकिन बाहुबली- द कन्क्लूजन को लेकर हाल ये हो गया है कि लगता है इस फिल्म के लिए सिनेमाघर भी कम पड़ जाएंगे क्योंकि सबसे ज़्यादा स्क्रीन में रिलीज़ होने का एक नया इतिहास बनने जा रहा है।

ये ख़बर सुन कर आपके होश उड़ सकते हैं इसलिए दिल थाम कर बैठिये क्योंकि बाहुबली का दूसरा भाग सिर्फ भारत में 8000 से ज़्यादा स्क्रीन्स में रिलीज़ होने जा रहा है। इतना ही नहीं ओवरसीज में भी थियेटर की संख्या 1000 तक पहुंच सकती  है। यानि करीब 9000 स्क्रीन्स में बाहुबली रिलीज़ होगी जो अपने आप में एक रिकार्ड है। जी हां , ट्रेड सर्किल के मुताबिक बाहुबली के निर्माताओं ने सात हजार स्क्रीन में फिल्म पहुंचाने का फैसला पहले ही कर लिया था। कुछ दिनों पहले ये ख़बर आई थी कि वर्ल्ड वाइड फिल्म 6500 स्क्रीन में रिलीज़ होगी। लेकिन जैसे जैसे रिलीज़ डेट करीब आ रही हैं, हर दिन स्क्रीन की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली- द कन्क्लूजन को ऐसे 5000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जाएगा जहां बॉलीवुड यानि हिंदी फिल्में लगता हैं। लेकिन अब एक और ख़बर है कि इसके अलावा करीब 3000 और स्क्रीन्स दक्षिण भारत में बुक किये गए हैं जहां आमतौर पर तमिल, तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ फिल्में रिलीज़ होती हैं।

यह भी पढ़ें:बाहुबली की रिलीज़ में अब नहीं होगी रूकावट, कर्नाटक में विरोध ख़त्म

अब तक कई भाषाओं में रिलीज़ की जाने वाली फिल्में भी चार से पांच हजार स्क्रीन से आगे नहीं बढ़ सकीं हैं जबकि दक्षिण की बड़ी फिल्मों में भी 2500 स्क्रीन्स से ज़्यादा का नहीं रहा है। बाहुबली के इस विशाल रिलीज़ को देखते हुए ट्रेड सर्किल भी फिल्म की ओपनिंग को लेकर अंदाज़ नहीं लगा पा रहा है। एक आंकलन के मुताबिक 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही इस फिल्म की ओपनिंग 60 करोड़ तक हो सकती है। फिल्म के लिए पूरा और लंबा समय मिलने वाला है क्योंकि 12 मई ( मेरी प्यारी बिंदु और हिंदी मीडियम ) तक कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। और अगर कोई फिल्म रिलीज़ भी होती तो महिष्मति के इस इतिहास के सामने ठहरना किसी के बस की बात नहीं लगती।

यह भी पढ़ें:Baahubali ने इस तरह दी दस्तक, आते ही दिखाया power

 

फिल्म की कहानी या विजुवल इफेक्ट्स जैसे भी हों लेकिन एक बात तो तय है कि सब बस एक ही सवाल का जवाब ढूंढने जाना चाहते हैं - " कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा "