Move to Jagran APP

पांच साल बाद लाइव शो करेंगी आशा भोसले

दिग्गज गायिका आशा भोसले पांच साल बाल लाइव शो करेंगी। 8 सितंबर को 81 साल की हो रहीं आशा ताई की यह लाइव परफॉर्मेंस 14

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 03:27 PM (IST)
मुंबई। दिग्गज गायिका आशा भोसले पांच साल बाल लाइव शो करेंगी। 8 सितंबर को 81 साल की हो रहीं आशा ताई की यह लाइव परफॉर्मेंस 14 सितंबर को मुंबई में होगी।

मुंबई स्थित गोपकुमार पिल्लई ऑफ पीपल्स आर्ट सेंटर के शरणमुखानंदा हॉल में होने वाली इस लाइव परफॉर्मेंस में सुदेश भोसले ऐसे अकेले पुरुष गायक होंगे, जिनके साथ आशा भोसले हिंदी गाने गाएंगी।

आरडी बर्मन और आशा भोसले के साथ काम कर चुके नितिन शंकर ने बताया, 'आशा भोसले ने इस साल अप्रैल में आयोजित हुए दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड समारोह में लाइव परफॉर्म किया था। लेकिन तब उन्होंने सिर्फ मराठी गीत गाए थे।' इस बार आशा भोसले हिंदी गाने गाएंगी।

पढ़ें: जब राज ठाकरे की पार्टी ने दी थी आशा भोसले को धमकी

पढ़ें: अक्षय कुमार के लिए मुसीबत लेकर आ रही है 23 जनवरी