Move to Jagran APP

नीरजा प्रॉफिट विवाद: सफाई देने अब मैदान में कूदे अतुल कसबेकर

अतुल ने कहा " यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पारदर्शी करार होने के बावजूद भनोट परिवार अब इस समय मामले को विवादित कर रहा है। "

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 04:35 PM (IST)
Hero Image
नीरजा प्रॉफिट विवाद: सफाई देने अब मैदान में कूदे अतुल कसबेकर
 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। प्लेन हाईजैकिंग की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म 'नीरजा' ने खूब तारीफें बटोरी थी लेकिन पिछले दिनों फिल्म को लेकर तब विवाद गहरा गया जब नीरजा भनोट के भाइयों ने निर्माता पर मुनाफे की सही तरीके से हिस्सेदारी नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेज दिया था। अब इस पर फिल्म के को-प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर की सफाई आई है।

अतुल ने मंगलवार को फिल्म 'नीरजा' के लाभ बंटवारे को लेकर उठे विवाद पर एक बयान जारी कर सफाई। बयान में उन्होंने लिखा है " मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व होता है कि भनोट परिवार ने हम पर विश्वास दर्शाया और हमें फिल्म 'नीरजा' बनाने की अनुमति दी। हमने एक मुश्किल फिल्म बड़ी ईमानदारी से बनाने की कोशिश की और फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को देखकर मैं कह सकता हूं कि हम अपने ध्येय में सफल हुए। इस फिल्म से जुड़े तथ्य इस प्रकार है :मेरी कम्पनी ब्लिंग ने फिल्म 'नीरजा' बनाने के भनोट परिवार से अधिकार ख़रीदे। भनोट परिवार और ब्लिंग कम्पनी के बीच हुए करार में साफ़ लिखा हुआ है कि भनोट परिवार को एक तय राशि समय समय पर मिलती रहेगी जिसमें कमाई से होने वाला लाभ भी शामिल है। इसमें इस बात का भी जिक्र था कि हम इस फिल्म को एक स्टूडियो के साथ मिलकर बनायेंगे। इस बात की जानकारी भनोट परिवार को थी और कई मौकों पर वह स्टूडियो के लोगों से भी मिलते रहे हैं। इसके अलावा जो भी खबरें है वह गलत है।"

यह भी पढ़ें:लंदन जा कर अतिथि फंसे मुश्किल में , निर्माता को लीगल नोटिस

अतुल ने कहा " मेरी कम्पनी सभी करार का पालन करने में यकीन रखती है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद जो भी तय हिस्सा था वो भनोट परिवार से पारदर्शी तरीके से शेयर किया जा चुका है। हमारे शेयर में से जो उनका शेयर है वह आने के तुरंत बाद देने को हम तैयार थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया और अब वह स्टूडियो के शेयर में से लाभ मांग रहे हैं । यह एक अलग मांग है, जिसका हमने करार नहीं किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पारदर्शी करार होने के बावजूद भनोट परिवार अब इस समय मामले को विवादित कर रहा है। हमने समय समय पर करार के अनुसार उनका लाभ उन्हें देने की पेशकश की है। इसके अलावा सभी कही सुनी बात गलत है।"

यह भी पढ़ें:Box Office: सोमवार को हिंदी की पूरी चांदी , गर्लफ्रेंड को Half नुकसान

 

इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर की मुख्य भूमिका थी और ये फिल्म उस बहादुर हेड पर्सर नीरजा भनोट की कहानी है जिसने अपनी जान देकर हाईजैक विमान के साढ़े तीन सौ से अधिक यात्रियों को बचाया था।