दीपिका पादुकोण के लिए क्यों मायने रखते हैं अवॉर्ड?
पिछले साल 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलियों की रास लीला-राम लीला' के लिए कई अवॉर्ड पा चुकीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि अवॉर्ड उनके लिए बहुत
By SumanEdited By: Updated: Sat, 25 Oct 2014 03:35 PM (IST)
मुंबई। पिछले साल 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलियों की रास लीला-राम लीला' के लिए कई अवॉर्ड पा चुकीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि अवॉर्ड उनके लिए बहुत मायने रखते हैं क्योंकि ये प्रशंसा और मेहनत का प्रतीक होतेे हैं।
दीपिका ने कहा, 'अवॉर्ड मेरे लिए मायने रखते हैं। अगर पिछले साल मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला होता तो मुझे बहुत निराशा होती। कोई फर्क नहीं पड़ता, हम क्या कहते हैं, लेकिन आखिरकार जो इंसान वहां जाकर पुरस्कार जीतता है, उसे खुशी होती है।' अभिनेत्री ने कहा कि ये मेहनत और प्रशंसा का प्रतीक है। अगर आप अवॉर्ड जीतते हैं तो इसका मतलब है कि आप अच्छा काम कर रहे हो। 2007 में 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका को लगता है कि 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' उनके करियर में नया मोड़ लेकर आई।
दीपिका ने कहा,'मेरी कुछ फिल्में नहीं चली तो मैं उस वक्त से भी गुजरी हूं। मुझे लगता है कि मैंने उस समय का इस्तेमाल किया और अपनी गलतियां पहचानी। मैंने हार मानने की बजाए उसका इस्तेमाल किया। कॉकटेल मेरे करियर में टर्निंग प्वोइंट थी।' इस शुक्रवार को रिलीज हुई दीपिका की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।