Move to Jagran APP

अब चीनी बॉक्‍स ऑफिस पर 'बाहुबली' बनाने जा रही ये रिकॉर्ड!

भारत में कई बॉक्‍स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद फिल्म 'बाहुबली' चीन में रिलीज होने जा रही है। ये जानकारी 'बाहुबली' के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है। इधर भारत में एस एस राजामौली 'बाहुबली 2' की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।

By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2016 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली। तमिल निर्माता-निर्देशक एस एस राजामौली की ब्लॉक-बस्टर फिल्म 'बाहुबली' इंडियन बॉक्स आॅफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने के बाद अब चीन में रिलीज होने जा रही है। सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि मई में ये फिल्म चाइना में ई-स्टार के जरिए 6000 स्क्रीन पर नजर आएगी। ये जानकारी 'बाहुबली' के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है।

करण जौहर का ये स्टूडेंड होगा उनकी जायदाद का वारिस ! ये पहला मौका है, जब कोई भारतीय फिल्म चीन में 6000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले आमिर खान की 'पीके' चीन में 5000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने काफी अच्छा प्रर्दशन भी किया था। सूत्रों की मानें तो मेकर्स इसी महीने 'बाहुबली' को चीन में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन सही तारीख ना मिल पाने की वजह से इसमें देरी हो गई। बता दें कि 'बाहुबली' को पहले ही 30 देशों में बेचा जा चुका है। इनमें अमेरिका और जापान भी शामिल हैं।

गोल्डन टेंपल में ऐश्वर्या राय ने बनाया खाना, धोए बर्तन !

'बाहुबली' की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को इंतजार है 'बाहुबली 2' का, जिस पर काम चल रहा है। खबरें है कि ये फिल्म इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।