Move to Jagran APP

Exclusive: 'बैंड बाजा बारात' और 'रनिंग शादी' से बिल्कुल अलग है संदीपा की 'बारात कंपनी'

संदीपा जब एक्टिंग नहीं कर रही होती हैं तो उन्हें ट्रैवलिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स में मज़ा आता है। स्कूबा और स्काई डाइविंग का उन्होंने कई बार लुत्फ़ उठाया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 05:59 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: 'बैंड बाजा बारात' और 'रनिंग शादी' से बिल्कुल अलग है संदीपा की 'बारात कंपनी'
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संदीपा धर जल्द ही 'बारात कंपनी' में नज़र आने वाली हैं। संदीपा ने अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म से की थी। इसके बाद वह लगातार कई फ़िल्मों में नज़र आती रही हैं। 'हीरोपंती' और 'दबंग 2' में भी उन्होंने किरदार प्ले किये।  

'बारात कंपनी' के बारे में संदीपा बताती हैं कि पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है और जिस वक़्त उन्होंने लखनऊ में शूटिंग की थी, उनके लिए काफ़ी मुश्किलें हुई थीं। वहां कड़ाके की ठंड थी। संदीपा कहती हैं कि वहां हम आॅनस्क्रीन ही नहीं आॅफ स्क्रीन भी बारातियों की तरह ही पकवान खाते जा रहे थे। इसलिए काफ़ी मज़ा भी आया। यह पूछे जाने पर कि फ़िल्म की कहानी कुछ हद तक 'बैंड बाजा बारात' या 'रनिंग शादी' की तर्ज़ पर लगती है? इस पर संदीपा कहती हैं कि कहानी की सिर्फ़ बैकड्रॉप ऐसी है, लेकिन किसी दूसरी फ़िल्म से मिलती-जुलती नहीं है।

यह भी पढ़ें: अबराम के साथ मन्नत की छत पर खेलना शाह रुख़ को क्यों है पसंद

संदीपा ने यह भी बताया कि अपने बचपन में देखी हर शादी उन्हें याद रहती है। ख़ास तौर वे शादियां, जिनमें हर तरह के लोग आते हैं और खूब गॉसिप करते हैं। संदीपा यह भी बताती हैं कि पंजाबी शादियां उन्होंने ज्यादा अटेंड की है और पंजाबी शादी तो दुनिया भर में मशहूर हैं, क्योंकि वहां जमकर मस्ती होती है। इसलिए इस फ़िल्म को करते हुए उन सारी पुरानी यादों को उन्होंने तरोताज़ा किया है। बारात कंपनी के अलावा एक थ्रिलर फ़िल्म में संदीपा पंकज कपूर के साथ आने वाली हैं, जबकि दो और फ़िल्में पाइपलाइन में हैं।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म प्रमोशन के लिए बीच-बीचे में क्लबों में थिरकेंगे हैरी और सेजल

संदीपा जब एक्टिंग नहीं कर रही होती हैं तो उन्हें ट्रैवलिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स में मज़ा आता है। स्कूबा और स्काई डाइविंग का उन्होंने कई बार लुत्फ़ उठाया है। संदीपा के बारे में यह बात जानकर शायद आप हैरान हों कि उनकी ख़ूबसूरती का राज़ दादी मां के नुस्खों में छिपा है। वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करतीं।बल्कि घरेलू नुस्खे ही अपनाती हैं। 'बारात कंपनी' का निर्देशन सईद अहमद अफ़ज़ल ने किया है। फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होगी।