Move to Jagran APP

बॉलीवुड में भी रहा है बाबा राम रहीम का 'जलवा', टीवी एक्टर को भिजवा चुके हैं जेल

मामला बढ़ने पर कीकू ने इसके लिए ट्विटर पर माफ़ी भी मांगी थी। बाबा गुरमीत राम रहीम ने इस पर ट्वीट किया था कि अगर कीकू ने माफ़ी मांग ली है तो उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 29 Aug 2017 10:28 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड में भी रहा है बाबा राम रहीम का 'जलवा', टीवी एक्टर को भिजवा चुके हैं जेल
मुंबई। डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान को अपने आश्रम की साध्वियों के साथ रेप के आरोप में सीबीआई की अदालत ने 10 साल की सज़ा सुनायी है। 15 साल पुराने मामले में बाबा राम रहीम के दोषी सिद्ध हो जाने के बाद से ही सियासी गलियारों में काफ़ी बवाल मचा हुआ है।

ख़ास बात ये है कि पिछले कुछ अर्से से राम रहीम ने अध्यात्म के साथ-साथ मायानगरी से भी रिश्ता जोड़ लिया था। 2015 में बाबा ने 'एमएसजी- द मैसेंजर' फ़िल्म बनाकर फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा। ख़ास बात ये है कि उन्होंने सिर्फ़ बतौर एक्टर ही नहीं, बल्कि बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, म्यूज़िक कंपोज़र, डांसर, कोरियोग्राफ़र भी डेब्यू किया। फ़िल्ममेकिंग का शायद ही कोई डिपार्टमेंट ऐसा बाक़ी रहा, जिसे बाबा राम रहीम ने ख़ुद ना संभाला हो। 2015 में ही इस फ़िल्म का सीक्वल 'एमएसजी-2 द मैसेंजर' रिलीज़ हुआ। 

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने पत्नी-बच्चों संग धूम-धाम से किया गणपति विसर्जन, देखें तस्वीरें

2016 में एमएसजी का तीसरा पार्ट 'द वॉरियर लॉयन हार्ट' आया। इसी साल इस फ़िल्म का सीक्वल 'हिंद का नापाक को जवाब-एमएसजी लॉयन हार्ट 2' रिलीज किया गया। 2016 में हुईं सर्जीकल स्ट्राइक्स की कहानी पर बनने वाली ये पहली फ़िल्म थी। इन फ़िल्मों के बाद बाबा राम रहीम ने फ़िल्मों को लेकर अपना गियर चेंज किया। सामाजिक और देशभक्ति के मुद्दों को छोड़कर उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी 'जट्टू इंजीनियर' का निर्माण किया। इसमें भी उन्होंने एक्टिंग के साथ सभी डिपार्टमेंट ख़ुद संभाले। बॉलीवुड में अपनी पारी के दौरान बाबा राम रहीम के कई सेलेब्रिटीज़ से संबंध भी बने। 

यह भी पढ़ें: हेट स्टोरी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी ये कूल पंजाबी कुड़ी

 

2016 में बाबा राम रहीम को दादासाहेब फाल्के फ़िल्म फ़ाउंडेशन की तरफ़ से सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्में बनाने के लिए सम्मानित किया गया। बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही गुरमीत राम रहीम के कई सेलेब्रिटीज़ के साथ संबंध 

बाबा का मज़ाक उड़ाने पर कीकू को हुई थी जेल

यह भी पढ़ें: कै़दी बैंड को मिला अमिताभ बच्चन का सपोर्ट, आदर को बताया परिवार का सदस्य

एंटरटेनमेंट की दुनिया में गुरमीत राम रहीम अपनी फ़िल्मों के अलावा कीकू शारदा केस के लिए भी जाने जाते हैं।द कपिल शर्मा शो में बम्पर और बच्चा यादव के किरदार निभाने वाले कीकू शारदा को बाबा का सार्वजनिक तौर पर मज़ाक उड़ाने के आरोप में जेल तक जाना पड़ा था।

मामला 2016 का है। कीकू उस वक़्त कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक के गेटअप में आते थे। कीकू ने एक अन्य टीवी शो में बाबा राम रहीम का गेटअप लेकर उनकी फ़िल्म एमएसजी 2 के एक सीन का मज़ाक बनाया था। भक्तों के सेंटिमेंट्स दुखाने के आरोप में कीकू को हरियाणा पुलिस ने मुंबई आकर गिरफ़्तार किया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: बाबूमोशाय बंदूकबाज़ का हिट पर निशाना, दो दिन में कमा लिये इतने करोड़

मामला बढ़ने पर कीकू ने इसके लिए ट्विटर पर माफ़ी भी मांगी थी। बाबा गुरमीत राम रहीम ने इस पर ट्वीट किया था कि अगर कीकू ने माफ़ी मांग ली है तो उन्हें कोई शिकायत नहीं है।