'बाहुबली 2' प्रोड्यूसर ने एयरलाइन स्टाफ़ पर लगाया Racism का आरोप
शोबु ने सुबह क़रीब साढ़े पांच बजे ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन की फ्लाइट संख्या ईके 526 से हैदराबाद जा रहे थे।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 26 Apr 2017 04:48 PM (IST)
मुंबई। बाहुबली 2 के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा ने एक इंटरनेशनल एयरलाइन के स्टाफ़ पर रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया है। एयरलाइन ने शोबु से घटनी की विस्तृत जानकारी मांगी है।
शोबु ने सुबह क़रीब साढ़े पांच बजे ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन की फ्लाइट संख्या ईके 526 से हैदराबाद जा रहे थे। गेट नंबर बी 4 पर जो स्टाफ़ मौजूद था वो काफी अभद्र था और टीम को बिना बात परेशान किया था। ख़राब नज़रिया और सर्विस। शोबु ने आगे लिखा कि एयरलाइन का एक स्टाफ नस्लवादी बातें कर रहा था। मैं हमेशा एयरलाइन से उड़ता हूं। पहली बार ऐसा वाकया पेश आया है। शोबु के ट्वीट के बाद एयरलाइन ने माफ़ी मांगते हुए बुकिंग डिटेल्स मांगीं, ताकि जांच कर सकें।ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के साथ देख सकेंगे प्रभास की अगली फ़िल्म साहो की झलक
Flying to Hyd on @emirates EK526. Airline staff at gate B4 were very rude n harassed our team unnecessarily! Bad attitude n service!
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) April 25, 2017
.@emirates I think one of the @emirates staff was being racist.. I fly @emirates regularly n this is 1st time I have come across this kind of attitude
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) April 25, 2017
@Shobu_ Hi Shobu, we're sorry to hear this. Please share your booking reference via DM, so we can look into this. https://t.co/67ooSY3Pnf
— Emirates Support (@EmiratesSupport) April 26, 2017
बाहुबली 2, 28 को रिलीज़ हो रही है। इसी सिलसिले में फ़िल्म की टीम अलग-अलग शहरों के दौरे पर है।