'बाहुबली' को मारने वाले कटप्पा की कहानी हुई लीक... जानकर रो पड़ेंगे आप
राजामौली ने आनंद नीलकांतन के नॉवल 'बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग: द राइज़ ऑफ़ शिवगामी' के कुछ पन्ने शेयर किए हैं, जिनमें कटप्पा की कहानी है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 28 Mar 2017 10:43 AM (IST)
मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'बाहुबली' में ख़ुद बाहुबली के अलावा अगर किसी किरदार ने सबसे ज़्यादा असर छोड़ा है तो वो है कटप्पा। इस किरदार को फ़िल्म में सत्यराज ने निभाया है, जो साउथ सिनेमा के वेटरन एक्टर्स में शामिल हैं। 'बाहुबली- द बिगिनिंग' के क्लाइमेक्स में कटप्पा द्वारा बाहुबली की हत्या करने के सीन ने पूरे देश को एक सवाल दे दिया- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
इस सवाल का जवाब 28 अप्रैल को मिल जाएगा, जब 'बाहुबली- द कन्क्लूज़न' रिलीज़ होगी, मगर इस जवाब की कुछ पर्तें उससे पहले खुल सकती हैं, जिसका हिंट ख़ुद डायरेक्टर एसएस राजामौली ने दिया है। दरअसल, उन्होंने आनंद नीलकांतन के नॉवल 'बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग: द राइज़ ऑफ़ शिवगामी' के कुछ पन्ने शेयर किए हैं, जिनमें कटप्पा की कहानी है। इन पन्नों को पढ़कर पता चलता है कि कटप्पा का परिवार महिष्मती के राज परिवार का गुलाम था और सिंहासन के लिए वचनबद्ध था, जैसा कि बाहुबली में दिखाया भी गया था। कटप्पा के बचपन से जुड़े तार इस रहस्य की ओर ले जाते हैं कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा।इसे भी पढ़ें- अब बॉलीवुड के इस बाहुबली के साथ फ़िल्म में नज़र आएंगी तमन्ना
Here you can read the first 3 pages of a chapter from Book 1 of the Baahubali Novel Trilogy, #RiseOfSivagami, authored by @itsanandneel. pic.twitter.com/Uq5HK9KpaI
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 7, 2017
Exclusive Chapter: Tale of #Kattappa from #RiseOfSivagami by @itsanandneel here https://t.co/kxKThiFpi0. pre-Order : https://t.co/JoewJtseUQ pic.twitter.com/Jla9YyiPLI
— TheReadersCosmos (@readers_cosmos) March 8, 2017