Move to Jagran APP

'बाहुबली' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

एस.एस. राजमौली के निर्देशन में बनी एपिक फिल्म 'बाहुबली' ने न सिर्फ देशभर में कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ये कमाई के मामले में 10 बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई है। प्रभास स्टारर इस फिल्म को दुनियाभर के 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 18 Jul 2015 03:14 PM (IST)

मुंबई। एस.एस. राजमौली के निर्देशन में बनी एपिक फिल्म 'बाहुबली' ने न सिर्फ देशभर में कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ये कमाई के मामले में 10 बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई है।

क्या आप जानते हैं 'बाहुबली' की ये दिलचस्प बातें?

प्रभास स्टारर इस फिल्म को दुनियाभर के 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और भारत में रिलीज के महज दो दिन के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस फिल्म ने सिर्फ कमाई के मामले में ही रिकॉर्ड नहीं तोड़े हैं, बल्कि कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अब तक के सबसे बड़े पोस्टर के लिए फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जा चुका है। इस फिल्म का पोस्टर 50,000 वर्ग फुट था।

इसके अलावा फिल्म में एक अलग भाषा को इजाद किया गया है।

जॉन-श्रुति की 'वेलकम बैक' के बाद 'रॉकी हैंडसम' की नो एंट्री?