बाहुबली ने तोड़ दिया शाहरुख़ खान और भंसाली का विदेशी वर्चस्व
बाहुबली 2 को रिलीज़ हुए कल एक हफ्ता पूरा हो जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उससे काफी पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी में ही 200 करोड़ रूपये की मैजिकल फिगर को भी छू जायेगी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 04:13 PM (IST)
मुंबई। एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली - द कन्क्लूजन सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने पर तुली हुई है। इस फिल्म ने अब शाहरुख़ खान और संजय लीला भंसाली के ओवरसीज़ कलेक्शंस को भी पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड सर्किल से मिली जानकारी के अनुसार देश के बाहर से बाहुबली 2 को ओपनिंग वीकेंड में 20. 4 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि करीब 131 करोड़ 14 लाख रूपये की कमाई हुई है। जो सारी भारतीय भाषाओं सहित किसी इंडियन फिल्म की सबसे बड़ी कमाई है। इससे पहले शाहरुख़ खान की रोहित शेट्टी डायरेक्टेड चेन्नई एक्सप्रेस ने 17. 4 मिलियन अमरीकी डॉलर और फरहा खान डायरेक्टेड हैप्पी न्यू ईयर ने 16. 4 मिलियन डॉलर का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया था। संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी को 15 मिलियन डॉलर , सलमान की प्रेम रतन धन पायो को 14. 6 मिलियन डॉलर और शाहरुख़ खान की रईस को 13. 5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। बाहुबली नाइंथ आल टाइम वीकेंड ग्रॉसर भी है।यह भी पढ़ें:Exclusive: बाहुबली के लेखक ने फिल्म को बताया महिला प्रधान, ये हैं उनकी लकी गर्ल
बाहुबली 2 को रिलीज़ हुए कल यानि गुरूवार को एक हफ्ता पूरा हो जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उससे काफी पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी में ही 200 करोड़ रूपये की मैजिकल फिगर को भी छू जायेगी।