Exclusive: मुंबई के सिनेमाघर ने जानिए क्यों किया 'बाहुबली 2' का बहिष्कार
जागरण डॉट कॉम ने तफ़्तीश की तो पता चला कि कई दर्शक चंदन सिनेमा के गेट से लौटकर गए। वे खुद इस बात से हैरत में थे कि एक भी शो यहां क्यों नहीं है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 29 Apr 2017 07:56 AM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एसएस राजमौली की फ़िल्म 'बाहुबली 2' आज रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म को लेकर हर तरफ बहुत शोर है। दर्शक जल्द से जल्द फ़िल्म देखने के लिए आतुर हैं, मगर इस फ़ैन फ्रैंज़ी के बीच मुंबई के एक थिएटर ने 'बाहुबली 2' का बहिष्कार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद जागरण डॉट कॉम ने जब इस ख़बर की तफ़्तीश की तो बेहद चौंकाने वाली वजह सामने आई।
शुक्रवार को सूरज चढ़ने के साथ ही 'बाहुबली 2' की दीवानगी फैंस के सिर चढ़ती गई। सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगने लगीं। मुंबई के कई मल्टीप्लेक्सेज और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में दीवनगी का मंज़र दिखाई दिया, मगर जुहू स्थित आइकॉनिक सिंगर स्क्रीन थिएटर चंदन सिनेमा के बारे में सूचना आई कि यह फ़िल्म वहां पहुंची ही नहीं है। ख़बर चौंकाने वाली थी, क्योंकि चंदन सिनेमा मुंबई के दर्शकों का पसंदीदा सिनेमा हॉल रहा है। ख़ासकर ऐसे वर्ग के लिए, जो कम बजट में सिनेमा का लुत्फ़ उठाना चाहता है। चंदन सिनेमा हॉल सेलेब्रिटीज़ के बीच भी काफी मशहूर है। फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए वो भी अक्सर यहां पहुंचते हैं। इस सिनेमा हॉल के दर्शकों की राय को महत्व देते हैं। ऐसे में वहां इतनी बड़ी फ़िल्म का ना पहुंचना एक बड़ी बात है।ये भी पढ़ें: ख़ाकी पर चढ़ा बाहुबली 2 का रंग, मुंबई पुलिस ने पूछा ये सवाल
जागरण डॉट कॉम ने तफ़्तीश की तो पता चला कि कई दर्शक चंदन सिनेमा के गेट से लौटकर गए। वे खुद इस बात से हैरत में थे कि एक भी शो यहां क्यों नहीं है। जबकि मुंबई के कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स में 'बाहुबली 2' हाउसफुल जा रही है। इस पर जब हमने चंदन की संचालक अनीता देसाई से बात की तो उन्होंने बताया, हम भी इस बात से खुश नहीं हैं कि 'बाहुबली 2' जैसी बड़ी फ़िल्म हमारे यहां हिस्सा नहीं बनी है। लेकिन यह निर्णय हमारा ही था। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म को हमारे यहां शोज के लिए एग्जिबिटर्स ने टिकट की प्राइस बढ़ाने को कहा था, जबकि चंदन इसी बात के लिए जाना जाता है कि आम आदमी का सिनेमाघर है।
ये भी पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जवाब जानकर तसल्ली मिली कि नहींअनीता कहती हैं, ''दंगल फ़िल्म की रिलीज के दौरान हमने एक टिकट का अधिकतम दाम 225 से 250 रखा था। 'बाहुबली 2' के टिकट्स के दाम अगर हम इससे अधिक रखते तो लोग नहीं आते, क्योंकि हम अपने दर्शक को जानते हैं और अगर हम प्राइस हाइक ना करते तो हमें ही नुकसान होता। इसलिए हमने यही तय किया कि हम फ़िल्म का एक शो भी फिलहाल शामिल नहीं करेंगे।''ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर बाहुबली 2 की ज़ोरदार एंट्री, तमिलनाडु में मॉर्निंग शोज़ कैंसिलमुंबई के गेटी गैलेक्सी के संचालक मनोज देसाई ने बताया कि गेटी गैलेक्सी में लगभग 8 शो चल रहे हैं और मराठा मंदिर में तीन शो चल रहे हैं। सभी हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं बताते चलें कि बाहुबली 2 की वजह से कोलकाता में निर्देशक कौशिक गांगुली की फ़िल्म काफी सिनेमाघर से बाहर हो गयी है।ये भी पढ़ें: फ़िल्म रिव्यू- जानिए क्रिटिक्स की नज़र में कैसी रही बाहुबली 2