Move to Jagran APP

सलमान ख़ान की फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक्शन में दिखेगा Batman Effect

टाइगर ज़िंदा है की कहानी भी टाइगर और ज़ोया के एडवेंचर्स पर आधारित होगी। कुछ वक़्त पहले ख़बरें आई थीं कि फ़िल्म में दोनों ज़ीरो डिग्री से भी कम तापमान में एक्शन करने वाले हैं।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 09 Mar 2017 01:20 PM (IST)
Hero Image
सलमान ख़ान की फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक्शन में दिखेगा Batman Effect
मुंबई। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा' है की शूटिंग ने रफ़्तार पकड़ ली है। फ़िल्म में एक्शन की ज़बर्दस्त डोज़ देने के लिए हॉलीवुड के एक्सपर्ट्स को बुलाया जा रहा है।

एक था टाइगर को कबीर ख़ान ने डायरेक्ट किया था, जबकि टाइगर ज़िदा है की कमान अली अब्बास ज़फ़र संभाले हुए हैं। अली की कोशिश है कि सीक्वल अपने प्रीक्वल से ज़्यादा ग्रैंड होना चाहिए। ख़ासकर एक्शन के मामले में। इसी कोशिश के तहत फ़िल्म में हॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोऑर्डिनेटर टॉम स्ट्रूथर्स को हायर किया जा रहा है। टॉम ने क्रिस्टोफर नोलान की बैटमैन सीरीज़ और इंसेप्शन के एक्शन की बागडोर संभाली है। इनके अलावा एक्स मेन- फ़र्स्ट क्लास, द ममी, टर्मिनेटर 3- राइज़ ऑफ़ द मशींस के लिए भी टॉम एक्शन डायरेक्ट कर चुके हैं। टॉम की टीम सलमान ख़ान और ज़ोया अख़्तर को एक्शन के लिए ट्रेन भी करेगी।

इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 के प्रमोशन का आग़ाज़, रिलीज़ में हैं बस इतने दिन बाक़ी

टाइगर ज़िंदा है की कहानी भी टाइगर और ज़ोया के एडवेंचर्स पर आधारित होगी। कुछ वक़्त पहले ख़बरें आई थीं कि फ़िल्म में दोनों ज़ीरो डिग्री से भी कम तापमान में एक्शन करने वाले हैं। शूटिंग 15 मार्च से ऑस्ट्रिया में शुरू हो रही है। फ़िल्म में दोनों अपने पहले वाले रोल ही निभा रहे हैं।