और बेगम जान के कारण महेश भट्ट को आ गया सेंसर पर प्यार
फिल्म को डायरेक्ट श्रीजीत मुखर्जी ने किया है जो आज से एक महीने बाद ठीक 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 07:08 PM (IST)
मुंबई। सेंसर बोर्ड से तो अक्सर प्रोड्यूसर्स की ठनी रहती है लेकिन सेंसर के एक नए नियम को लेकर सबसे पहले महेश भट्ट ने तारीफ़ की है ।
फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। ठीक एक महीने पहले मतलब आज मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस मौके पर प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने सेंसर बोर्ड की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, सेंसर ने नया रूल बनाया है कि, जब तक फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता तब तक प्रोमो में फिल्म की रिलीज़ डेट नहीं डाल सकते। यह रूल काफी अच्छा है। इससे फिल्म के बिजनेस पर इफेक्ट नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, फिल्म को देखने के बाद सेंसर ने किसी प्रकार की आपत्ती नहीं जताई। कही न कही सेंसर बोर्ड के सदस्य भी इस फिल्म से इमोशनली अटैच हुए। आपको बता दें कि, फिल्म की कहानी 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय की सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें विद्या बालन एक कोठे की मालकिन की भूमिका में नजर आएंगी। दोनों देशों के बीच विभाजन की लकीर विद्या के कोठे के बीच से होने का फरमान सरकार सुनाती है जिसका विद्या विरोध करती है।बेगम जान बनकर विद्या बालन ने ऐसे निकाली अपनी भड़ास
यह भी बता दें कि, फिल्म की कहानी में गाली की भी डिमांड थी इसलिए विद्या गालियों का इस्तेमाल करते हुए भी नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट श्रीजीत मुखर्जी ने किया है जो आज से एक महीने बाद ठीक 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।