Exclusive : MNS विरोध से ठीक पहले बेंगलुरु निकल गई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा
सूत्रों के मुताबिक मीरा संभवतः गुरूवार की रात पकिस्तान चली जायेगीं लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते हुए उन्हें फिल्म का एक गाना शूट करने के लिए बेंगलुरु वापस आना है।
By ManojEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 06:06 PM (IST)
मुंबई। पाकिस्तान की हरकतों के विरोध में पड़ोसी मुल्क के कलाकारों को देश में शूटिंग नहीं करने देने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मुहीम कर्णाटक तक पहुंच गई है लेकिन वहां शूटिंग कर रही पाकिस्तानी कलाकार मीरा किसी विरोध का सामना करने से पहले ही सेट छोड़कर बेंगलुरु निकल गईं।
खबर है कि बुधवार को देर शाम एमएनएस के कार्यकर्ता कावेरी नदी के किनारे ठीक उसी जगह पहुंचे जहां फैसल सैफ की फिल्म 'बला' की शूटिंग चल रही थी। बताया जाता है कि उन्होंने हंगामा कर फिल्म की शूटिंग बंद करवा दी और देश के हालात को देखते हुए पाकिस्तानी कलाकार के साथ शूटिंग जारी रखने पर खूब खरी खोटी भी सुनाई। कार्यकर्ताओं ने वहां मीरा की भी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली। पता चला कि मीरा एमएनएस विरोध से कुछ ही देर पहले उस जगह से बेंगलुरु के लिए निकल गई थी और फिर वहां से मुंबई के लिए भी रवाना हो गईं। सूत्रों के मुताबिक मीरा संभवतः गुरूवार की रात पकिस्तान चली जायेगीं लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते हुए उन्हें फिल्म का एक गाना शूट करने के लिए बेंगलुरु वापस आना है।सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले सितारे - " इस काम के लिए है ' थैंक्यू'
महेश भट्ट की फिल्म ' नज़र' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा जिस ' बला ' नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं उसमे बांग्लादेशी फिल्मों के स्टार नीरब हुसैन और भारतीय कलाकार कविता राधेश्याम भी हैं।