'बेगम जान' पर मेहरबान झारखंड सरकार, Tax Free के साथ इतने करोड़ की छूट
बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। महेश भट्ट ने झारखंड सरकार के इस एलान के बाद उनका शुक्रिया अदा किया है और फ़िल्म के लिए इस सपोर्ट का स्वागत किया है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 07:11 AM (IST)
मुंबई। बेगम जान को उस दौर में भले ही सरकारी ज़ुल्मो-सितम का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सिनेमा की दुनिया में आने पर बेगम जान पर झारखंड सरकार मेहरबान हो गई है।
झारखंड सरकार ने बेगम जान प्रदेश में टैक्स फ्री करने का एलान किया है। साथ फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में होने की वजह से इसे 2 करोड़ की सब्सिडी भी दी है। बेगम जान के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने इस ख़ुशखबरी की जानकारी सोशल मीडिया में दी है। फेसबुक पर श्रीजीत ने लिखा है- ये एलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि झारखंड में बेगम जान को टैक्स फ्री कर दिया गया है और झारखंड को बतौर फ़िल्म लोकेशन प्रमोट करने के लिए बनाई गई नीतियों के तहत 2 करोड़ की छूट दी गई है। ये भी पढ़ें: दीवाली पर होगा दंगल 2.0, अक्षय कुमार से भिड़ेगी आमिर की दंगल बेटी
बेगम जान भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौर में सेट कहानी है, जिसमें विद्या बालन टाइटल रोल में हैं। बेगम जान बांग्ला फ़िल्म राजकहिनी का रीमेक है, जिसे श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। फ़िल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट और विद्या बालन ने प्रमोशन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास से मुलाकात भी की थी, जिसकी सूचना मुख्यमंत्री ने साझा की है। इसके बाद ही फ़िल्म के लिए सब्सिडी का एलान किया गया।
ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर अब बेबी डॉल के साथ करने वाले हैं ये काम, कपिल को एक और झटका
निर्देशक श्री महेश भट्ट, अदाकारा विद्या बालन ने आज मुलाकात की। अपनी आनेवाली फिल्म बेगम जान के प्रचार के सिलसिले में वे रांची आये हुए थे। pic.twitter.com/Stvz7ah4Fz
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 8, 2017
बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। महेश भट्ट ने झारखंड सरकार के इस एलान के बाद उनका शुक्रिया अदा किया है और फ़िल्म के लिए इस सपोर्ट का स्वागत किया है।ये भी पढ़ें: ये है नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अक्षय, सोनम, अजय और तापसी का रिएक्शनबेगम जान की ज्यादातर शूटिंग झारखंड में हुई है। झारखंड में मिली सुविधा से वे काफी खुश नजर आए। झारखंड में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। https://t.co/DUCAqosBv3
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 8, 2017
Thank u Jharkhand ! Thank u Raghubar Das Ji ! Your support to our film Begum Jaan has made a great difference. Thank U ! @dasraghubar https://t.co/mmJJhzxcHM
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) April 9, 2017