शूटिंग बंद कर लौटे भंसाली, अलाउद्दीन-पद्मावती के ड्रीम सीन पर ये सफाई
बयान में ये स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पद्मावती में ना तो अलाउद्दीन ख़िलजी और रानी पद्मिनी के बीच को ड्रीम सीक्वेंस है और ना ही किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सीन है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 29 Jan 2017 07:46 AM (IST)
मुंबई। जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर की गई तोड़फोड़ और अपने ऊपर हुए हमले से स्तब्ध और क्षुब्ध हो कर संजय लीला भंसाली वापस घर लौट आये हैं।
भंसाली टीम की तरफ से जारी किये गए बयान के मुताबिक जयपुर में दो फिल्मों की शूटिंग और राजस्थान से बेहद लगाव के बावजूद संजय लीला भंसाली ने अपने क्रू मेंबर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पद्मावती के सेट पर हुई घटना के बाद शूटिंग रोकने और शहर छोड़ने का फैसला किया है। पेरिस में अपने ओपेरा को मिली प्रशंसा के बाद भंसाली ने पद्मावती जैसी खूबसूरत और साहसी रानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया था।भंसाली हादसे पर बॉलीवुड नाराज़, दोषियों पर कार्रवाई की मांग बयान में ये स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पद्मावती में ना तो अलाउद्दीन ख़िलजी और रानी पद्मिनी के बीच को ड्रीम सीक्वेंस है और ना ही किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सीन है। बहुत ही सावधानी से रिसर्च कर फिल्म बनाई जा रही है। पद्मावती के सेट पर हुआ हमला बहुत ही गलत था और इससे जयपुर की इमेज को भी नुकसान पहुंचा है। बयान में जयपुर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए सेट को ज़्यादा बर्बाद होने से बचने के लिए धन्यवाद दिया गया है।
ट्रेन में सीट पाने के लिए ऐसी नौटंकी करती थीं विद्या बालन संजय लीला भंसाली की तरफ़ से जारी किये गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहते और स्थानीय जनता से फिल्म को पूरा करने में समर्थन चाहते हैं। भंसाली को इस बात का पूरा भरोसा है कि मेवाड़ की जनता इस फिल्म पर गर्व करेगी।