बिग बी हुए फर्जी मैसेज से परेशान, फैंस को चेताया
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को धोखाधड़ी से बचने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आगाह किया है। अमिताभ ने अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए अप्लाई करने वालों को सावधान किया है। कुछ लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं जिनमें कोई ई-मेल आईडी
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2015 01:21 PM (IST)
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को धोखाधड़ी से बचने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आगाह किया है। अमिताभ ने अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए अप्लाई करने वालों को सावधान किया है।
FTII के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को ऋषि कपूर ने दी नेक सलाह कुछ लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं जिनमें कोई ई-मेल आईडी देकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है। जब इस बात की जानकारी बिग बी को मिली तो वो बेहद परेशान हो गए और उन्होंने लोगों का आगाह किया कि ये मैसेज फर्जी हैं। बिग बी ने ट्वीट किया, 'सावधान!! कुछ लोग मैसेज भेज रहे हैं जिसमें केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आईडी दी गई है। ये फर्जी है, गलत है।'
अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज करें।