Move to Jagran APP

अमिताभ बच्‍चन अपने पिता के लिए बनाने जा रहे हैं वेबसाइट

अभिनेता अमिताभ बच्चन एक वेबसाइट बनाने की योजना बना रहे हैं और यह वेबसाइट उनके दिवंगत पिता और जानेमाने कवि हरिवंश राय बच्‍चन को समर्पित होगी। इस वेबसाइट में उनके साहित्यिक व्यक्तित्व से जुड़े दिलचस्‍प तथ्‍य होंगे।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 30 Apr 2015 04:11 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन एक वेबसाइट बनाने की योजना बना रहे हैं और यह वेबसाइट उनके दिवंगत पिता और जानेमाने कवि हरिवंश राय बच्चन को समर्पित होगी। इस वेबसाइट में उनके साहित्यिक व्यक्तित्व से जुड़े दिलचस्प तथ्य होंगे।

सलमान और उनकी इस एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इसके लिए अमिताभ ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि उनके पास उनके पिता की जितनी भी जानकारियां और फोटो हों, उनके साथ शेयर करें। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं एक वेबसाइट बनाने की सोच रहा हूं। जहां पर सही सूचना उपलब्ध हो, क्योंकि कई वेबसाइट उनसे जुड़ी जानकारियां देती हैं, मगर वो सही नहीं होती हैं। इसलिए मैं अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी जानकारियों, फोटो आदि को एकत्रित कर रहा हूं।'

ओएमजी...आमिर खान की बीवी बनने जा रही हैं मल्लिका शेरावत!

अमिताभ ने अपने प्रशंसकों से कहा 'यदि आपके पास उनसे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हो जैसे लेटर, कवि सम्मेलन की बात, कोई परिचर्चा आदि का संदर्भ तो मुझे इस ईमेल आईडी पर भेज दें। यह अकाउंट 'thebachchanfamily@gmail.com' बाबूजी के डेटा कलेक्शन के लिए बनाया गया है।'