IFFI में बोले बिग बी- दुनिया को जोड़ने की ताकत रखता है सिनेमा
सप्रंग सरकार के दौरान भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से दूर रहने वाले अमिताभ बच्चन आज फिर इस आयोजन का हिस्सा बन गए। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा महोत्सव के औपचारिक उदघाटन के बाद बिग बी ने कहा कि दुनिया एक गांव की तरह है
पणजी। सप्रंग सरकार के दौरान भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से दूर रहने वाले अमिताभ बच्चन आज फिर इस आयोजन का हिस्सा बन गए। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा महोत्सव के औपचारिक उदघाटन के बाद बिग बी ने कहा कि दुनिया एक गांव की तरह है जहां पर सभी देशों को एक बेहतर पड़ोसी होने का हक निभाना चाहिए। महोत्सव और दुनिया की फिल्म इंड्रस्टी की बात करते हुए उन्न्होंने कहा कि सिनेमा में दुनिया को करीब लाने की ताकत है। इस अवसर पर हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में चर्चित अभिनेता रजनीकांत को पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर के लिए सैंटेनरी अवार्ड से भी नवाजा गया।
गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अमिताभ को इस महोत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया है। हालांकि सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हाल में कहा था कि अमिताभ को भारतीय सिनेमा में उनके कद को देखते हुए मुख्य अतिथि बनाया गया है।